Chitrangada Singh: फिल्मों में एन्ट्री से पहले शादी, 14 साल बाद तलाक, अब अकेले बेटे की परवरिश कर रही हैं चित्रांगदा सिंह
हिन्दी सिनेमा में हीरोइन की शादी होने के बाद अक्सर उनका करियर खत्म हो जाता है, ऐसे समय में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने शादी के बाद फिल्मों में एन्ट्री की और काम कर पहचान बनाई. बचपन के दोस्त से शादी और फिर अफेयर की खबरों के साथ तलाक, चित्रांगदा की जिन्दगी बेहद उतार-चढ़ाव वाली रही
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App30 अगस्त 1976 को चित्रांगदा सिंह का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ. उनके पिता आर्मी में अफसर थे. उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से होम साइंस में ग्रेजुएशन किया और यहीं से मॉडलिंग करना शुरू कर दिया.कॉलेज से ही उन्हे कई प्रोजेक्ट मिलने लगे, लेकिन अल्ताफ राजा के गाने तुम तो ठहरे से उन्हें पहचाना जाने लगा.
चित्रांगदा ने बॉलीवुड में जब एन्ट्री की तो उनकी शादी बचपन के दोस्त गोल्फर ज्योति रंधावा से हो चुकी थी. दरअसल ज्योति और चित्रांगदा के पिता, दोनों इंडियन आर्मी की एक रेजिमेंट थे. ज्योति ने चित्रांगदा को पहली बार उनके घर पर ही देखा. तब वो आठवी क्लास में पढ़ती थीं और ज्योति स्कूल के फाइनल ईयर में थे. दिल्ली में पढ़ाई के दौरान दोनों करीब आ गए. 5 साल एक-दूसरे को जानने के बाद साल 2001 में दोनों ने शादी कर ली.
उन्होंने सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्मों की वजह से वो अक्सर मुंबई मे रहती थी और पति ज्योति रंधावा दिल्ली में. यहीं से दोनों के बीच में दूरी आना शुरू हो गई
दोनों का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर है, ज्योति चाहते थे कि चित्रांगदा बेटे के साथ दिल्ली रहें. उन्हें परिवार के बिना घर खाली-खाली सा लगता था. लेकिन चित्रांगदा अपने करियर पर फोकस करना चाहती थीं
साल 2013 में चित्रांगदा और ज्योति के बीच तनाव की खबरें तेज होने लगीं और अगले साल ही उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया. कोर्ट ने बेटे की कस्टडी चित्रांगदा को दे दी.
चित्रांगदा ‘ये साली जिन्दगी’, ‘देसी ब्वॉयज़’, ‘अंजान’, ‘गब्बर इज बेक’, ‘मुन्ना माइकल’, ‘बाजार’ और ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ में नजर आ चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -