एक्सप्लोरर
मामा Govinda के साथ बढ़ा भांजे Krushna Abhishek का झगड़ा, सुनीता से लेकर कश्मीरा शाह के बीच हुई तू-तू मैं-मैं, जानिए किसने क्या कहा?
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/18da88bcb8d022ccbf2205636d8e7cce_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा कृष्णा अभिषेक
1/7
![बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda)और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच तनातनी एक बार फिर से बढ़ गई हैं. हाल ही में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे लेकिन इस एपिसोड से कृष्णा ने दूरी बना ली. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच का झगड़ा एक बार फिर से सरेआम आ गया. कृष्णा से लेकर सुनीता और फिर कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) ने भी आग में घी डालने का काम किया. ये तनाव अब इतना बढ़ चुका हैं कि इस झगड़े का अंत होता नहीं दिख रहा है आईए आपको दिखाते हैं कि इस झगड़े की शुरुआत कहां से हुई और अब तक किसने क्या कहा है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/fcd12e0c717e9a4a354bbd351954a497935c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda)और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच तनातनी एक बार फिर से बढ़ गई हैं. हाल ही में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के साथ कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे लेकिन इस एपिसोड से कृष्णा ने दूरी बना ली. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच का झगड़ा एक बार फिर से सरेआम आ गया. कृष्णा से लेकर सुनीता और फिर कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) ने भी आग में घी डालने का काम किया. ये तनाव अब इतना बढ़ चुका हैं कि इस झगड़े का अंत होता नहीं दिख रहा है आईए आपको दिखाते हैं कि इस झगड़े की शुरुआत कहां से हुई और अब तक किसने क्या कहा है?
2/7
![गोविंदा और सुनीता जब कपिल शर्मा के शो में पहुंचे को उनके भांजे कृष्णा इस एपिसोड में दिखाई नहीं दिए इस बारे जब उनसे पूछा गया तो बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कृष्णा ने कहा कि](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/d19b3614a5210a6b0924a212d47e45e2b58eb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गोविंदा और सुनीता जब कपिल शर्मा के शो में पहुंचे को उनके भांजे कृष्णा इस एपिसोड में दिखाई नहीं दिए इस बारे जब उनसे पूछा गया तो बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कृष्णा ने कहा कि "मुझे लगता है कि दोनों पक्ष एक स्टेज शेयर नहीं करना चाहते. मामा गोविंदा के साथ उनका तनाव अब भी चल रहा है."
3/7
![कृष्णा की इस बात का जवाब गोविंदा की तरफ से तो नहीं आया लेकिन सुनीता इस पर बुरी तरह भड़क उठीं. सुनीता ने कहा कि 'इस झगड़े का अंत उनके जीते-जी नहीं हो सकता है. वो जिन्दगी भर कृष्णा की शक्ल तक देखना नहीं चाहतीं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b2535e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृष्णा की इस बात का जवाब गोविंदा की तरफ से तो नहीं आया लेकिन सुनीता इस पर बुरी तरह भड़क उठीं. सुनीता ने कहा कि 'इस झगड़े का अंत उनके जीते-जी नहीं हो सकता है. वो जिन्दगी भर कृष्णा की शक्ल तक देखना नहीं चाहतीं'
4/7
![सुनीता यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि कृष्णा सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसे बयान देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/1a7bd766573a24b2551ee812542b8527e0ea5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनीता यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि कृष्णा सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसे बयान देते हैं. "मैंने तीन साल पहले ही कह दिया था कि जब तक मैं जिंदा हूं चीज़े सुलझ नहीं सकती. हमने पाल पोसकर बड़ा किया, तो सिर पर चढ़ जाएंगे, बदतमीजी करेंगे. अगर मेरी सास के गुजर जाने के बाद हमनें कृष्णा को निकाल दिया होता तो क्या होता. जिन्होंने बड़ा किया उन्हीं के साथ बदतमीजी पर उतर गए हैं."
5/7
![सुनीता के इस बयान के बाद जब कृष्णा से इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने सबकुछ भगवान के भरोसे छोड़ दिया. कृष्णा ने कहा कि वो सबकुछ भगवान गणेश पर छोड़ते हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रॉब्लम का हल भी वही निकालेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/18e2999891374a475d0687ca9f989d83ef775.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुनीता के इस बयान के बाद जब कृष्णा से इस बारे में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने सबकुछ भगवान के भरोसे छोड़ दिया. कृष्णा ने कहा कि वो सबकुछ भगवान गणेश पर छोड़ते हैं और उम्मीद करते हैं कि प्रॉब्लम का हल भी वही निकालेंगे.
6/7
![कृष्णा ने भले ही इस मामले को भगवान के सहारे छोड़ दिया लेकिन कश्मीरा शाह को सुनीता की बात से जबर्दस्त मिर्ची लगी और उन्होंने मामी सुनीता पर पलटवार करते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई, कश्मीरा ने कहा कि ‘मेरे लिए पिछले पांच सालों से ये लोग अस्तित्व में ही नहीं हैं, आपको मेरे से पूछना है तो प्रियंका और कैटरीना के बारे में पूछिए, ये सुनीता कौन है.? मैने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, मुझे किसी की पत्नी के रूप में नहीं पहचाना जाता, मैं ऐसे लोगों के बारे में बात नहीं करना चाहूंगी’.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/ad7b1015fc4933b9b4c047d662e6f30767965.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृष्णा ने भले ही इस मामले को भगवान के सहारे छोड़ दिया लेकिन कश्मीरा शाह को सुनीता की बात से जबर्दस्त मिर्ची लगी और उन्होंने मामी सुनीता पर पलटवार करते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई, कश्मीरा ने कहा कि ‘मेरे लिए पिछले पांच सालों से ये लोग अस्तित्व में ही नहीं हैं, आपको मेरे से पूछना है तो प्रियंका और कैटरीना के बारे में पूछिए, ये सुनीता कौन है.? मैने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, मुझे किसी की पत्नी के रूप में नहीं पहचाना जाता, मैं ऐसे लोगों के बारे में बात नहीं करना चाहूंगी’.
7/7
![दरअसल ये पूरा झगड़ा साल 2016से ही चल रहा है जब गोविंदा ने कृष्णा के शो पर आने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद कृष्णा ने माफी मांगी थी, लेकिन कश्मीरा के ट्वीट ने विवाद को बढ़ा दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/13/032b2cc936860b03048302d991c3498f6235a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ये पूरा झगड़ा साल 2016से ही चल रहा है जब गोविंदा ने कृष्णा के शो पर आने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद कृष्णा ने माफी मांगी थी, लेकिन कश्मीरा के ट्वीट ने विवाद को बढ़ा दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'कुछ लोग पैसों के लिए नाचते हैं." सुनीता को लगा कि ये ट्वीट उनके परिवार के लिए कहा गया है.
Published at : 13 Sep 2021 11:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)