एक्सप्लोरर
In Pics: जानिए कहां है ‘लाल दुपट्टे वाली’ गाने में गोविंदा के साथ नजर आने वाली ये खूबसूरत हसीना, एक्टिंग से दूर करती हैं ये काम
गोविंदा ने अपनी करियर में फिल्मों के साथ कई यादगार गाने भी दिए हैं. जिनमें से एक ‘लाल दुपट्टे वाली’ भी है. क्या आपको गाने में नजर आने वाली एक्ट्रेस रितु शिवपुरी याद हैं. जानिए कहां है वो आजकल..
![गोविंदा ने अपनी करियर में फिल्मों के साथ कई यादगार गाने भी दिए हैं. जिनमें से एक ‘लाल दुपट्टे वाली’ भी है. क्या आपको गाने में नजर आने वाली एक्ट्रेस रितु शिवपुरी याद हैं. जानिए कहां है वो आजकल..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/8dbdc20aeb69b644f9ad44e4eab2ddbe1682008803457276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए कहां है रितु शिवपुरी
1/6
![रितु ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था और उनकी पहली फिल्म 'आंखें' थी. वहीं फिल्म में एक्ट्रेस पर फिल्माया गया गाना ‘लाल दुपट्टे वाली’ ब्लॉकबस्टर हिट हुआ था. जो आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/a3e10531fe9c39f0a29482581cec087d39f4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रितु ने अपना करियर मॉडलिंग से शुरू किया था और उनकी पहली फिल्म 'आंखें' थी. वहीं फिल्म में एक्ट्रेस पर फिल्माया गया गाना ‘लाल दुपट्टे वाली’ ब्लॉकबस्टर हिट हुआ था. जो आज भी लोगों की जुबान पर रहता है.
2/6
![आपको बता दें कि रितु को एक्टिंग विरासत में मिली है. एक्ट्रेस दिवंगत एक्टर ओम शिवपुरी और एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी की बेटी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/65b5f1465995e071ce8775787144e765da105.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें कि रितु को एक्टिंग विरासत में मिली है. एक्ट्रेस दिवंगत एक्टर ओम शिवपुरी और एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी की बेटी हैं.
3/6
![एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्हें ढेरों फिल्मों के ऑफर मिले. उन्होंने 'आर या पार', 'हम सब चोर हैं', 'भाई भाई', ‘शक्ति-द पॉवर' जैसी फिल्मों में काम भी किया. हालांकि अब वो इंडस्ट्री से दूर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/18f3b9bf05ab248384fba30bb31ba2d5b540b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्हें ढेरों फिल्मों के ऑफर मिले. उन्होंने 'आर या पार', 'हम सब चोर हैं', 'भाई भाई', ‘शक्ति-द पॉवर' जैसी फिल्मों में काम भी किया. हालांकि अब वो इंडस्ट्री से दूर हैं.
4/6
![इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति और बच्चों के साथ मुंबई के आलीशान घर में रहती हैं. उन्होंने हरि वेंकट से शादी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/82de89ee51365219917c41a6244fd52831950.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति और बच्चों के साथ मुंबई के आलीशान घर में रहती हैं. उन्होंने हरि वेंकट से शादी की है.
5/6
![अब एक्ट्रेस एक्टिंग को पूरी तरह छोड़ चुकी हैं और वो एक ज्वेलरी डिजाइनर का काम करती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/386854bb626184dba3ed5febadb2863c54728.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब एक्ट्रेस एक्टिंग को पूरी तरह छोड़ चुकी हैं और वो एक ज्वेलरी डिजाइनर का काम करती हैं. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
6/6
![इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिनपर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं. बता दें कि रितु को आखिरी बार टीवी पर साल 2019 में आए शो 'नजर' और 'विष' में देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/7fc45e467ddb17dcb2ca3c62bf42e26927f7f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. जिनपर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं. बता दें कि रितु को आखिरी बार टीवी पर साल 2019 में आए शो 'नजर' और 'विष' में देखा गया था.
Published at : 21 Apr 2023 07:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)