एक्सप्लोरर
Koffee With Karan 8: करीना से लेकर रणवीर सिंह तक जब इन एक्टर्स ने करण के शो में खोले थे अपने बेडरूम सीक्रेट, सुनकर शर्म आ जाएगी
Koffee With Karan Season 8: करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' में सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते हैं. इस शो में कई स्टार्स ने तो अपने बेडरूम सीक्रेट भी शेयर किए हैं.
![Koffee With Karan Season 8: करण जौहर के पॉपुलर टॉक शो 'कॉफी विद करण' में सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते हैं. इस शो में कई स्टार्स ने तो अपने बेडरूम सीक्रेट भी शेयर किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/f869394fada4f203c341b0e1bb69ddbb1698376938710646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कॉफी विद करण
1/7
![रणवीर सिंह ने करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान उन्होनें अपनी सुहागरात को लेकर भी खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि, वे अपनी सुहागरात के वक्त 'वैरी ऑन' थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/3f5283ea62a23126ce26736ebd6dfeedb5173.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह ने करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान उन्होनें अपनी सुहागरात को लेकर भी खुलासे किए थे. उन्होंने बताया था कि, वे अपनी सुहागरात के वक्त 'वैरी ऑन' थे.
2/7
!['कॉफी विद करण' में करीना कपूर भी अपने बेडरूम सीक्रेट शेयर कर चुकी हैं. शो में उनके साथ प्रिंयका चोपड़ा भी मौजूद थी. इस दौरान बेबो ने बेडरूम मोमेंट का खुलासा करते हुए बताया था कि, 'मैंने आज सुबह की एक प्यारा वक्त बिताया है', जिसे सुन प्रियंका ने उन्हें काफी चीयर किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/372f63f0d53fdfd877dd57676c1a16dbefeaf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कॉफी विद करण' में करीना कपूर भी अपने बेडरूम सीक्रेट शेयर कर चुकी हैं. शो में उनके साथ प्रिंयका चोपड़ा भी मौजूद थी. इस दौरान बेबो ने बेडरूम मोमेंट का खुलासा करते हुए बताया था कि, 'मैंने आज सुबह की एक प्यारा वक्त बिताया है', जिसे सुन प्रियंका ने उन्हें काफी चीयर किया था.
3/7
![प्रिंयका चोपड़ा भी शो पर अपने बेडरूम राज खोल चुकी हैं. दरअसल, 'कॉफी विद करण' में करण ने उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने कभी बेड में रोल प्ले के लिए खुद को ड्रेस किया है. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/c87207c00815fa752d221bacad4647d9daa8d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रिंयका चोपड़ा भी शो पर अपने बेडरूम राज खोल चुकी हैं. दरअसल, 'कॉफी विद करण' में करण ने उनसे पूछा था कि क्या उन्होंने कभी बेड में रोल प्ले के लिए खुद को ड्रेस किया है. जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि, "मैं ऐसे मेहनत वाले काम नहीं करती. इसकी जरूरत नहीं है."
4/7
!['कॉफी विद करण' में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार भी नजर आ चुके हैं. उस दौरान करण ने ट्विंकल खन्ना से सवाल किया था कि, तीनों खान के पास ऐसा क्या नहीं है जो अक्षय कुमार के पास है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था कि 'कुछ एक्स्ट्रा इंचेस'. ये सुन अक्षय सन्न रह गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/0aa3206c47a69d6fd65eaf4da4b6c3fd483d3.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कॉफी विद करण' में ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार भी नजर आ चुके हैं. उस दौरान करण ने ट्विंकल खन्ना से सवाल किया था कि, तीनों खान के पास ऐसा क्या नहीं है जो अक्षय कुमार के पास है? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था कि 'कुछ एक्स्ट्रा इंचेस'. ये सुन अक्षय सन्न रह गए थे.
5/7
!['कॉफी विद करण' में मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने अपने बेडरूम सीक्रेट का खुलास करते हुए कहा था , 'वो कई दफा बिना कपड़ों के सो जाते हैं.'जिसे सुन करण ने हैरान होके पूछा कि तुम बिना कपड़ों के सोते हो? जिस पर शाहिद ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि- आप नहीं सोते?.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/23f3f22f53cb3afa325a1ec525d5e36b73c3e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'कॉफी विद करण' में मीरा राजपूत और शाहिद कपूर ने अपने बेडरूम सीक्रेट का खुलास करते हुए कहा था , 'वो कई दफा बिना कपड़ों के सो जाते हैं.'जिसे सुन करण ने हैरान होके पूछा कि तुम बिना कपड़ों के सोते हो? जिस पर शाहिद ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि- आप नहीं सोते?.
6/7
![एक्ट्रेस विद्या बालन से कॉफी विद करण में पूछा गया था कि, वो एक्ट के बाद चॉकलेट, ग्रीन टी या फिर एक और राउंड में से क्या लेना पसंद करेंगी? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि 'पानी, क्योंकि प्यास बुझाते-बुझाते और प्यास लगने लगती है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/e4375bd8c5a2744e67165c4438a962e71679c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस विद्या बालन से कॉफी विद करण में पूछा गया था कि, वो एक्ट के बाद चॉकलेट, ग्रीन टी या फिर एक और राउंड में से क्या लेना पसंद करेंगी? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि 'पानी, क्योंकि प्यास बुझाते-बुझाते और प्यास लगने लगती है.'
7/7
![करण जौहर के खुद के शो में फराह खान ने उनसे ही उनके बेडरूम सीक्रेट पर सवाल कर लिया था. फराह ने करण उनकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल किया था. जिसके जवाब में फिल्म मेकर ने कहा था कि- नॉन एक्सीसटेंट, नॉट एप्लीकेबल औरर पूरी तरह से गैर जरूरी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/0561b25705adb02796b2c492d8e103b5a0db6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करण जौहर के खुद के शो में फराह खान ने उनसे ही उनके बेडरूम सीक्रेट पर सवाल कर लिया था. फराह ने करण उनकी सेक्स लाइफ को लेकर सवाल किया था. जिसके जवाब में फिल्म मेकर ने कहा था कि- नॉन एक्सीसटेंट, नॉट एप्लीकेबल औरर पूरी तरह से गैर जरूरी.
Published at : 27 Oct 2023 10:15 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)