दो बार रही नेशनल अवॉर्ड विनर, शादी से पहले हुई प्रेग्नेंट, अब पति को तलाक देकर ऐसे जिंदगी गुजार रही ये हसीना
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं कोंकणा सेन शर्मा हैं. दो बार की नेशनल अवॉर्ड विनर स्टार ने अपने करियर की शुरुआत चार साल की उम्र में बंगाली फिल्म इंदिरा (1983) से एक चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर पर की थी. फिर कोंकणा सेन ने बंगाली फिल्म एक जे आछे कन्या (2001) से बतौर लीज एक्ट्रेस डेब्यू किया था. उसके बाद उनकी तितली (2002) आई. उसी साल कोंकणा ने इंग्लिश ड्रामा मिस्टर एंड मिसेज अय्यर से भारतीय सिनेमा में अपनी सफलता हासिल की. इस फिल्म का निर्देशन राहुल बोस के साथ अपर्णा सेन ने किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2005 में, कोंकणा ने मधुर भंडारकर की पेज 3 के साथ क्रिटिक्स की सराहना और सफलता हासिल की थी. पेज 3 के बाद, कोंकणा ने ओमकारा, ट्रैफिक सिग्नल, लाइफ इन ए मेट्रो, वेक अप सिड, लक बाय चांस, अतिथि तुम कब जाओगे, 7 खून माफ, एक थी डायन, तलवार जैसी फिल्मों में अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों और क्रिटिक्स को खूब इम्प्रेस किया.
कोंकणा ए डेथ इन द गुंज (2017) के साथ फिल्म निर्माता भी बनीं और एंथलॉजी लस्ट स्टोरीज़ 2 में एक शॉर्ट कहानी का निर्देशन किया. प्रोफेशनल लाइफ में कोंकणा जहां अपने हर के साथ और ज्यादा चमकती गईं वहीं पर्सनल फ्रंट पर एक्ट्रेस इतना लकी नहीं रहीं.
2007 में, कोंकणा ने रणवीर शौरी को डेट करना शुरू किया और कथित तौर पर, वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस 2010 में गर्भवती हो गई और बाद में उसी साल रणवीर और कोकन्ना ने शादी कर ली थी. यानी एक्ट्रेस शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.
इस जोड़े ने 2011 में अपने पहले बेटे हारून का वेलकम किया था. हालांकि कोंकणा और रणवीर की शादीशुदा जिंदगी ज्यादा नहीं चल पाई.
सितंबर 2015 में, रणवीर और कोंकणा ने अलग होने की घोषणा की, और अगस्त 2020 में जोड़े ने ऑफिशियली तलाक ले लिया था. रणवीर और कोंकणा अपने बेटे हारून की कस्टडी शेयर करते हैं.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तलाक के बाद कोंकणा को फिर से प्यार मिल गया है और वह अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं. अमोल टीवीएफ ट्रिपलिंग में चितवन की भूमिका में नजर आए थे. और उन्होंने सरदार उधम में भगत सिंह की भूमिका भी निभाई है. अमोल कोंकणा से 7 साल छोटे हैं और ये दोनों 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.
वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो कोंकणा को डार्क क्राइम कॉमेडी सीरीज किलर सूप में देखा गया था. उनके पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -