एक्सप्लोरर
कृष्ण कुमार से शेखर सुमन तक... अपने जवान बच्चों की अर्थी को कांधा दे चुके हैं ये सेलेब्स, आज तक दर्द में तड़पते हैं
हर मां-बाप के लिए उनके बच्चे उनकी जान से भी प्यारे होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी जवान औलाद को खोने का गम झेला है. ये सितारे इस दर्द में आज भी तड़पते हैं.
![हर मां-बाप के लिए उनके बच्चे उनकी जान से भी प्यारे होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी जवान औलाद को खोने का गम झेला है. ये सितारे इस दर्द में आज भी तड़पते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/8d5780d8679a7b39264469fda1157c6c1730969737493209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हर मां-बाप अपने बच्चों की खुशियों के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं. अगर बच्चो को कांटा भी चुभ जाए तो दर्द माता-पिता को होता है. लेकिन सोचिए उन पेरेंट्स के बारे में जिन्हें अपनी जवान औलाद की मौत के दर्द को झेलना पड़ा हो. आज यहां हम उन्हीं सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपने कलेजे के टुकडों की अर्थी को कांधा देना पड़ा
1/7
![फिल्म प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार ने अपनी 21 साल की बेटी तीशा कुमार को खो दिया था. तीशा का 18 जुलाई को कैंसर से जंग लड़ते हुए निधन हो गया था. जवान बेटी की मौत के बाद कृष्ण कुमार पूरी तरह टूट गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/d7562d7be12dd4323b876b795bd2c42a45381.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार ने अपनी 21 साल की बेटी तीशा कुमार को खो दिया था. तीशा का 18 जुलाई को कैंसर से जंग लड़ते हुए निधन हो गया था. जवान बेटी की मौत के बाद कृष्ण कुमार पूरी तरह टूट गए हैं.
2/7
![शेखर सुमन अक्सर अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते रहते हैं लेकिन एक्टर अपने दिल में गहरा जख्म लिए हुए हैं. दरअसल शेखर ने भी अपने 12 साल के बेटे की मौत का दर्द झेला है. उस पल को याद कर शेखर आज भी सिहर जाते हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/5c9875db089e3b61a2bce3f01a07553dd1792.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शेखर सुमन अक्सर अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते रहते हैं लेकिन एक्टर अपने दिल में गहरा जख्म लिए हुए हैं. दरअसल शेखर ने भी अपने 12 साल के बेटे की मौत का दर्द झेला है. उस पल को याद कर शेखर आज भी सिहर जाते हैं
3/7
![अपने भजनों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल की लाइफ भी दर्द भरी रही है. उन्होंने अपने पति को खो दिया था फिर उनके 35 साल के बेटे ने भी इस दुनिया को कोविड के दौरान अलविदा कह दिया. उनका बेटा किडनी की बीमारी से जूझ रहा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/fd1132638d09d30ceb0107735ac3bed3b3f41.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने भजनों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल की लाइफ भी दर्द भरी रही है. उन्होंने अपने पति को खो दिया था फिर उनके 35 साल के बेटे ने भी इस दुनिया को कोविड के दौरान अलविदा कह दिया. उनका बेटा किडनी की बीमारी से जूझ रहा था.
4/7
![बॉलीवुड से लेकर साउथ की तमाम फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले प्रकाश राज ने भी अपने 5 साल के बेटे की मौत का दर्द सहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/cc75a88bcbedc30b0f5c3305ad3ff8eede4a2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड से लेकर साउथ की तमाम फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले प्रकाश राज ने भी अपने 5 साल के बेटे की मौत का दर्द सहा है.
5/7
![बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेटी भी औलाद की मौत का गम झेल चुके हैं. एक्टर के 26 साल के जवान बेटे की मौत हो गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/bd2e481ee7da77cc1bb594d33e62a3ab5a239.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेटी भी औलाद की मौत का गम झेल चुके हैं. एक्टर के 26 साल के जवान बेटे की मौत हो गई थी.
6/7
![कबीर बेदी के बेटे ने सुसाइड की थी. बताया जाता है कि पढ़ाई के चलेत डिप्रेशन में रहने लगे थे. उनका डिप्रेशन का इलाज भी शुरू किया गया था. हालांकि एक्टर के बेटे ने आत्महत्या कर ली. एक्टर आज भी इस दर्द को भूल नहीं पाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/e113bf8b87c49f373ac9eb9af9364439fad0b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कबीर बेदी के बेटे ने सुसाइड की थी. बताया जाता है कि पढ़ाई के चलेत डिप्रेशन में रहने लगे थे. उनका डिप्रेशन का इलाज भी शुरू किया गया था. हालांकि एक्टर के बेटे ने आत्महत्या कर ली. एक्टर आज भी इस दर्द को भूल नहीं पाए हैं.
7/7
![अपनी खूबसूती और दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली 70 के दशक की अभिनेत्री मौसमी चटर्जी भी बेटी की मौत का गम झेल चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/07/c35a1c6f69d3cdd835d06aa47abd3df0639a2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी खूबसूती और दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली 70 के दशक की अभिनेत्री मौसमी चटर्जी भी बेटी की मौत का गम झेल चुकी हैं.
Published at : 07 Nov 2024 02:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)