एक्सप्लोरर
कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर बहिया हैं बेहद अमीर, इनके सामने सलमान-अक्षय जैसे सुपरस्टार्स कमाई कुछ नहीं, जानें
कृति सेनन बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. फिलहाल अदाकारा के डेटिंग रूमर्स फैले हुए हैं. अफवाहें हैं कि कृति लंदन बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बाहिया को डेट कर रही हैं.
![कृति सेनन बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. फिलहाल अदाकारा के डेटिंग रूमर्स फैले हुए हैं. अफवाहें हैं कि कृति लंदन बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बाहिया को डेट कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/67a1a480cd16e0dddd459eba8695db761722416164873209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति सेनन ने हाल ही में अपना 34वां बर्थडे लंदन में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया. हालांकि वायरल हो रही कुछ फोटोज के बाद दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी उनके साथ मौजूद थे. हालांकि कृति और कबीर ने अपने डेटिंग अफवहों पर चुप्पी साध रखी है. इन सबके बीच चलिए जानते हैं कि कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कितने दौलतमंद हैं.
1/9
![कृति सेनन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा बटोर रही हैं. एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर संग ग्रीस में वेकेशन एंजॉय करने की तस्वीरें भी वायर हुई थीं. चलिए यहां जानते हैं एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड कौन है और वे क्या करते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/56d562a5128e332980d5c48a04144db282fb8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति सेनन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा बटोर रही हैं. एक्ट्रेस के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर संग ग्रीस में वेकेशन एंजॉय करने की तस्वीरें भी वायर हुई थीं. चलिए यहां जानते हैं एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड कौन है और वे क्या करते हैं?
2/9
![कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर लंदन स्थित एक इंडियन बिजनेसमैन हैं. वे एक बेहद अमीर एनआरआई परिवार से हैं. कबीर वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के फाउंडर भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/9b650be0b7929359a7d5c71995b1b3d5f2c06.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति के रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर लंदन स्थित एक इंडियन बिजनेसमैन हैं. वे एक बेहद अमीर एनआरआई परिवार से हैं. कबीर वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के फाउंडर भी हैं.
3/9
![कबीर काफी अमीर बिजनेसमैन फैमिली से आते हैं. उनके पिता कुलजिंदर बहिया साउथहॉल ट्रैवल के मालिक हैं और बेशुमार दौलत के मालिक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/f7fa38eee1fc731ce1875d256dd45033e0e6d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कबीर काफी अमीर बिजनेसमैन फैमिली से आते हैं. उनके पिता कुलजिंदर बहिया साउथहॉल ट्रैवल के मालिक हैं और बेशुमार दौलत के मालिक हैं.
4/9
![कबीर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, कबीर बहिया का यूके में एक वाइब्रेंट सोशल सर्कल है. उनका लंदन के एलीट सोसाइटी से कनेक्शन हैं. किंग चार्ल्स भी उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/3674383d40cc8c696a80f86f7cff60f4c6a6f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कबीर के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, कबीर बहिया का यूके में एक वाइब्रेंट सोशल सर्कल है. उनका लंदन के एलीट सोसाइटी से कनेक्शन हैं. किंग चार्ल्स भी उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल हैं.
5/9
![हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसी खबरें आई हैं कि कबीर क्रिकेट लीजेंड एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी के कजिन या फैमिली फ्रेंड हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/04bc396288a4611e3bce4c5087f9c635ee873.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऐसी खबरें आई हैं कि कबीर क्रिकेट लीजेंड एमएस धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी के कजिन या फैमिली फ्रेंड हैं.
6/9
![कबीर बहिया 25 साल के हैं, ऐसे में वे अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड कृति सेनन से 9 साल छोटे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/9500f216db1ddfbb8c280ec4b1095648e1d71.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कबीर बहिया 25 साल के हैं, ऐसे में वे अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड कृति सेनन से 9 साल छोटे हैं.
7/9
![बता दें कि कबीर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और सलमान खान से भी ज्यादा अमीर हैं. कबीर की नेट वर्थ 4600 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/55d50d73bd5aeb5fffb9b9d95523b301c8d62.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि कबीर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और सलमान खान से भी ज्यादा अमीर हैं. कबीर की नेट वर्थ 4600 करोड़ रुपये है.
8/9
![वहीं बॉलीवुड के भाईजान कमाई के मामले में कृति के बॉयफ्रेंड कबीर से काफी पीछे हैं. बता दें कि सलमान खान की अनुमानित नेट वर्थ 2900 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/570585aa779f4e4ccffd4e366905bbfa12486.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं बॉलीवुड के भाईजान कमाई के मामले में कृति के बॉयफ्रेंड कबीर से काफी पीछे हैं. बता दें कि सलमान खान की अनुमानित नेट वर्थ 2900 करोड़ रुपये है.
9/9
![वहीं अक्षय कुमार भी कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया से कम दौलतमंद हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की अनुमानित नेट वर्थ 2500 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/31/63372260f70795a431f08e273d6d0af977941.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अक्षय कुमार भी कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया से कम दौलतमंद हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की अनुमानित नेट वर्थ 2500 करोड़ रुपये है.
Published at : 31 Jul 2024 02:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion