नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद बप्पा की शरण में पहुंची Kriti Sanon, परिवार संग सिद्धिविनायक मंदिर में टेका माथा, मिठाईयां बांटकर जश्न भी मनाया
कृति सेनन ने अपने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है, ऐसे में कृति का पूरा परिवार उनपर नाज कर रहा है. इसके चलते कृति ने ये शानदार लम्हा अपने परिवार के साथ बिताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म मिमि में शानदार परफॉर्मेंस के लिए कृति सेनन को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है. ऐसे में कृति ने अपने परिवार के साथ मिलकर इस खास दिन को सेलिब्रेट किया.
कृति अपनी मॉम डेड, भाई और बहन नूपुर के साथ दिखाई दीं. वहीं वरुण शर्मा भी इस स्पेशल डे को मनाने के लिए उनके घर पहुंचे.
कृति ने खुद इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- 'ढेर सारे प्यार और प्यारे लोगों के साथ घिरी हुई हूं. मेरे दिल में भावनाओं का समंदर है.'
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद, कृति के इंडस्ट्री से जुड़े तमाम फ्रेंड्स ने उन्हें बधाइयां देने का सिलसिला शुरू कर दिया.
वरुण धवन से लेकर, बॉबी देओल और मनीष मल्होत्रा तक ने कृति को उनकी अचीवमेंट पर मुबारकबाद दी.
इसके बाद कृति अपने परिवार के साथ बप्पा के पास उन्हें धन्यवाद करने पहुंचीं.
दरअसल, कृति सेनन फैमिली के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं और बप्पा से ढेर सारा आशीर्वाद लिया
कृति ने इस दौरान पीले रंग का सूट पहना हुआ था. कृति ने मंदिर से बाहर आकर लोगो को प्रसाद के रूप में मोदक बांटे.
कृति इस दौरान बेहद खुश नजर आईं. कृति ने वहां खड़े फैंस को अपने हाथ से मिठाई बांटींं, वहीं लोगों का ढेर सारा प्यार उन पर उमड़ता दिखा.
कृति के साथ इस दौरान उनकी बहन नूपुर सेनन भी नजर आईं. उन्होंने भी अलग डब्बे से फैंस को मिठाइयां बाटीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -