एक्सप्लोरर
6 साल में दी 7 फ्लॉप, फिर भी टॉप एक्ट्रेस है ये हसीना, करोड़ों की दौलत की हैं मालकिन
इस एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म सुपर हिट रही थी. हालांकि फिर इस अभिनेत्री की 6 साल में 7 फ्लॉप रही. बावजूद इसके एक्ट्रेस के स्टारडम में कोई भी कमी नहीं आई. इनकी गिनती बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस में होती है.
![इस एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म सुपर हिट रही थी. हालांकि फिर इस अभिनेत्री की 6 साल में 7 फ्लॉप रही. बावजूद इसके एक्ट्रेस के स्टारडम में कोई भी कमी नहीं आई. इनकी गिनती बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस में होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/aa32e61a67bc4c324ccf60781b021dd71722503166308209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की ये बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस कभी इंजीनियरिंग करने वाली थी, लेकिन किस्मत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में ले आई. आज वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और वे खूब सक्सेस एंजॉय कर रही हैं. हालांकि एक समय ऐसा भी था जब उनकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप रही थीं, जिससे उनका करियर खतरे में पड़ गया था.
1/8
![हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन हैं. कृति ने अपने करियर में भले ही हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं लेकिन वे दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/808b7eb732200942939b9065ad052d1ec6a6d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि कृति सेनन हैं. कृति ने अपने करियर में भले ही हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं लेकिन वे दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं.
2/8
![निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आने के बाद लोगों को लगा कि उनका करियर पटरी से उतर जाएगा क्योंकि 18 महीने में यह उनकी चौथी फिल्म थी जो फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन फिर भी कृति सेनन का करियर ग्राफ नहीं गिरा. अब तो एक्ट्रेस प्रोड्यूसर भी बन गई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/15a3437f0245f5070c6605a72839b8011c24b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निर्देशक ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आने के बाद लोगों को लगा कि उनका करियर पटरी से उतर जाएगा क्योंकि 18 महीने में यह उनकी चौथी फिल्म थी जो फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन फिर भी कृति सेनन का करियर ग्राफ नहीं गिरा. अब तो एक्ट्रेस प्रोड्यूसर भी बन गई हैं.
3/8
![कृति सेनन की साल 2024 में रिलीज दो फिल्में हिट रही हैं, जिनमें 'क्रू' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शामिल हैं. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/7120296cb95fcca0a4c0a5a54eadfcd6d5677.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति सेनन की साल 2024 में रिलीज दो फिल्में हिट रही हैं, जिनमें 'क्रू' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' शामिल हैं. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.
4/8
![वहीं 'मिमी' में अपनी लाजवाब परफॉर्मेंस से 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में कहा, ''राष्ट्रीय पुरस्कार सबसे बड़ी पहचान है. जब आप नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं तो लोगों को आप पर और आपके काम पर ध्यान देने में ज्यादा वर्त लगता है.' मुझे अब शांति और सुरक्षा का एहसास हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/2011a80ca97a499f54073ab4157b9eab5470e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं 'मिमी' में अपनी लाजवाब परफॉर्मेंस से 2023 में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है. राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में कहा, ''राष्ट्रीय पुरस्कार सबसे बड़ी पहचान है. जब आप नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं तो लोगों को आप पर और आपके काम पर ध्यान देने में ज्यादा वर्त लगता है.' मुझे अब शांति और सुरक्षा का एहसास हुआ है. "
5/8
![कृति सेनन आज भले ही फिल्ममेकर्स की पहली पसंद हों लेकिन साल 2017 से 2023 तक उन्होंने 7 फिल्मों में काम किया जो फ्लॉप साबित हुईं थी. एक्ट्रेस की फ्लॉप फिल्मों में 'राब्ता' (2017), 'अर्जुन पटियाला' (26 जुलाई, 2019), 'हाउसफुल 4' (25 अक्टूबर, 2019), 'पानीपत' (6 दिसंबर, 2019), 'बच्चन पांडे' (18 मार्च 2022), 'भेड़िया' (25 नवंबर, 2022), 'शहजादा' (17 फरवरी, 2023) जैसी फिल्में शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/cb63515d1710487027c58af74dd10c4ed87fb.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति सेनन आज भले ही फिल्ममेकर्स की पहली पसंद हों लेकिन साल 2017 से 2023 तक उन्होंने 7 फिल्मों में काम किया जो फ्लॉप साबित हुईं थी. एक्ट्रेस की फ्लॉप फिल्मों में 'राब्ता' (2017), 'अर्जुन पटियाला' (26 जुलाई, 2019), 'हाउसफुल 4' (25 अक्टूबर, 2019), 'पानीपत' (6 दिसंबर, 2019), 'बच्चन पांडे' (18 मार्च 2022), 'भेड़िया' (25 नवंबर, 2022), 'शहजादा' (17 फरवरी, 2023) जैसी फिल्में शामिल हैं.
6/8
![वहीं अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रही कृति सेनन अब ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के बैनर तले अपनी अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती' के साथ एक प्रोड्यूसर के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/87d02f7a188c1622b8f0f73dc52cbaca85570.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रही कृति सेनन अब ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स के बैनर तले अपनी अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती' के साथ एक प्रोड्यूसर के रूप में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
7/8
![बता दें कि ये फिल्म उत्तर भारत की पहाड़ियों पर आधारित एक सस्पेंस थ्रिलर है और ये इस साल के एंड में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. वह फिल्म में बतौर एक्टर भी काम करती नजर आएंगी. इस अवसर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/311506b8891331eb067c07d313a6a26ebccc6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि ये फिल्म उत्तर भारत की पहाड़ियों पर आधारित एक सस्पेंस थ्रिलर है और ये इस साल के एंड में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. वह फिल्म में बतौर एक्टर भी काम करती नजर आएंगी. इस अवसर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "मैं हमेशा एक स्ट्रॉन्ग वुमन सेंट्रिक रोल निभाना चाहती थी. और ये मेरी लाइफ में सही समय पर आया, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. "
8/8
![कृति सेनन की फीस की बात करें तो एक्ट्रेस कथित तौर पर अपनी हर फिल्म से 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वहीं उनकी अनुमानित नेट वर्थ 82 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/a0df9ed1900c705012a99681a3270b8ab3b5f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कृति सेनन की फीस की बात करें तो एक्ट्रेस कथित तौर पर अपनी हर फिल्म से 5 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वहीं उनकी अनुमानित नेट वर्थ 82 करोड़ रुपये है.
Published at : 01 Aug 2024 02:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion