MS Dhoni संग Kriti Sanon ने दुबई में मनाया न्यू ईयर का जश्न, नुपुर सेनन ने Inside तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक
कृति की बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन ने इस शानदार पार्टी की कुछ फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं, जिसमें उनके जश्न की झलक देखने को मिल रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकृति की इस पार्टी में उनकी बहन नुपुर के अलावा स्टेबिन बिन, एम एस धोनी और उनकी वाइफ साक्षी धोनी भी नजर आईं है.
कृति और नुपुर ने मिलकर धोनी और साक्षी के साथ खूब पोज दिए. इस दौरान नुपुर के रुमर्ड बॉयफ्रेंड स्टेबिन भी नजर आए.
स्टेबिन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस पार्टी की मजेदार तस्वीरें की हैं. इस दौरान धोनी ब्लैक शर्ट-पैंट में काफी हैंडसम लगे तो वहीं उनकी पत्नी साक्षी व्हाइट ड्रेस में प्यारी लगीं.
वहीं, कृति ने इस दौरान कलरफुल ड्रेस में हुश्न का कहर ढाया. तो नुपुर सेनन ब्लैक आउटफिट में हॉट नजर आईं.
नुपुर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने होटल रूम से भी एक फोटो शेयर की हैं. इस फोटो में उनके बिल्कुल सामने बुर्ज खलीफा का शानदार नजारा नजर आ रहा है.
तस्वीरें देख ऐसा लग रहा है कि कृति और नुपुर ने इस पार्टी में खूब एंजॉय किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो, कृति जल्द ही कालोज के साथ फिल्म दो पत्ती में नजर आने वाली है. इसके अलावा वो शाहीद कपूर के साथ अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखाई देंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -