Kriti Sanon Affairs: बोरिंग रही है कृति सेनन की अब तक की लव लाइफ! बहन नुपुर ने कहा- सिर्फ दो लोगों को किया है डेट...
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे 8 साल से भी अधिक का समय बीत गया है. हालांकि इतने लंबे समय में यूं तो उनका नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा. लेकिन कभी भी इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. इस बार कृति का नाम उनके को स्टार और साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ जुड़ रहा है.
दोनों की नजदीकियों की खबरें यूं तो पिछले काफी समय से आ रही हैं. लेकिन अब इस मामले को लेकर वरुण धवन के एक बयान ने हवा दे दी है.
हालांकि कृति की लव लाइफ की बात करें तो ये ज्यादा हैपनिंग नहीं रही है. इसे लेकर खुद कृति की बहन नुपुर ने एक बार कई मजेदार खुलासे किए थे.
नूपुर ने खुलासा किया था कि कृति अब तक दो लोगों को डेट कर चुकी हैं और उनका रिश्ता 2.5 साल तक चला था. कृति ने स्वीकार किया कि वह एक होपलेस रोमांटिक लव लेटर्स जैसी है.''
कृति ने एक बार पिंकविला को बताया था कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए. उन्होंने कहा, मैं ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में यकीन रखती हूं और मेरे पास चेकलिस्ट नहीं है. कृति ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह मायने रखता है. मैं 10 लोगों से मंजूरी नहीं लेने जा रही हूं और फिर तय करूंगी कि मुझे इस व्यक्ति के साथ रहना है या नहीं. ''
हालांकि कृति ने कहा कि वफादारी उनके लिए बहुत मायने रखती है. उन्होंने कहा, 'मुझे वफादारी पसंद है, जो कि आज कल काफी कम देखने को मिलती है. इससे मेरा दिल टूट जाता है...यह कहते हुए दुख होता है कि आज की पीढ़ी में वफादारी इतनी नहीं है. मैं अपने एक्स के साथ दोस्ती नहीं रख सकती.''
अब देखना ये होगा कि क्या कृति को प्रभास में उनके सपनों का राजकुमार मिलता है या नहीं. हालांकि अभी तक दोनों ही स्टार्स ने अपने रिलेशन को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -