आंखों पर काला चश्मा, व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कृति सेनन, एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन खोल खूब मारा स्टाइल
![आंखों पर काला चश्मा, व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कृति सेनन, एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन खोल खूब मारा स्टाइल आंखों पर काला चश्मा, व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कृति सेनन, एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन खोल खूब मारा स्टाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b429b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कृति सेनन मंगलवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![आंखों पर काला चश्मा, व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कृति सेनन, एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन खोल खूब मारा स्टाइल आंखों पर काला चश्मा, व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कृति सेनन, एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन खोल खूब मारा स्टाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd96d732.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कृति इस दौरान काफी कंफर्टेबल लुक में नजर आई इसी के साथ एक्ट्रेस फैशन ट्रेंड भी सेट करती नजर आईं.
![आंखों पर काला चश्मा, व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कृति सेनन, एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन खोल खूब मारा स्टाइल आंखों पर काला चश्मा, व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लू डेनिम में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं कृति सेनन, एक्ट्रेस ने शर्ट के बटन खोल खूब मारा स्टाइल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/28/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef38824.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कृति के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने व्हाइट टीशर्ट के साथ लूज डेनिम पेयर की थी और वे काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
कृति ने व्हाइट टीशर्ट और ब्लू डेनिम पैंट के साथ ऑरेंज कलर की चेक शर्ट भी पहनी थी जिसके बटन खुले हुए थे. एक्ट्रेस ब्लैक चश्मा लगाए फुल स्वैग में नजर आईं.
कृति ने इस दौरान मिनिमल मेकअप किया हुआ था और अपने हालों को हाफ टाई किया था.
इस लुक में कृति काफी स्टनिंग लग रही थीं.
कृति ने पैप्स के लिए भी जमकर पोज दिए और खूब तस्वीरें क्लिक कराईं.
कृति की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस उनके लुक के दीवाने हो रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -