साड़ी में स्टाइलिश तापसी पन्नू, तो रवीना टंडन की बेटी का ग्लैमरस अवतार, Kanika Dhillon की हाउस वॉर्मिंग पार्टी में इन सितारों ने लूटी महफिल
कनिका की गृह प्रवेश पार्टी में कई सितारे पहुंचे. इस दौरान कनिका व्हाइट मिडी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनकी पार्टी में इटेलियन सिल्क साड़ी पहनकर पहुंची तापसी पन्नू चार चांद लगा रही थीं. तापसी खुले घुंघराले बालों में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर सनी कौशल भी इस पार्टी का हिस्सा बनें. इस दौरान वो ब्हाउट टीशर्ट और ब्लैक जीन्स के साथ उन्होंने लाइट ग्रीन शर्ट कैरी की हुई थी. साथ ही सनी ने व्हाइट शू से अपने लुक को कंप्लीट किया. सनी इस लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे.
एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी इस पार्टी का हिस्सा बनीं. हुमा व्हाइट और ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
वहीं, जाने माने एक्टर जिमी शेरगिल अपनी पत्नी के साथ कनिका हिमांशु के गृह प्रवेश पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर कपल ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए.
रवीना टंडन इस पार्टी में बेटी राशा के साथ शामिल हुईं. राशा इस पार्टी में अपने लुक से सभी का दिल जीत रही थीं. उनकी क्यूटनेस ने सभी की निगाहें उन्हीं पर टिका दीं.
इस पार्टी में ब्लैक कलर काफी कॉमन नजर आया. तमन्ना भाटिया भी पार्टी में ब्लैक जंप सूट में पहुंची थीं. हालांकि उनकी कमर पर चैन बेल्ट काफी खूबसूरत लग रहा था.
कृति सेनन ने इस पार्टी के लिए ब्लू को-ऑर्ड ड्रेस चुनी थी. कृति इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
हुमा कुरैशी अपने फैंस के साथ पिक्चर क्लिक करवाने से नहीं करताईं और सभी के साथ सेल्फी लेती नजर आईं.
पार्टी के बाद कनिका ने सभी पैप्स को भी मिठाईयां बांटी. जिसकी पिक्चर्स भी सामने आई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -