एक्सप्लोरर
कियारा आडवाणी नहीं, ये हसीना थी 'लस्ट स्टोरीज' के लिए करण जौहर की पहली पसंद, इस वजह से एक्ट्रेस ने रिजेक्ट किया था ऑफर
Lust Stories: 'लस्ट स्टोरीज' 2018 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. करण जौहर, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर और दिबाकर बनर्जी की 'लस्ट स्टोरीज' में 4 शॉर्ट फिल्में थीं.

'लस्ट स्टोरीज' की चार में से एक स्टोरी की लीड एक्ट्रेस के तौर पर कियारा आडवाणी नजर आई थीं. लेकिन करण जौहर ने इस रोल के लिए पहले किसी और एक्ट्रेस को ऑफर किया था. हालांकि एक्ट्रेस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.
1/7

कियारा आडवाणी ने 'लस्ट स्टोरीज' में एक ऐसी लड़की का रोल किया था जिसे अपने ससुराल वालों के सामने ऑर्गेज्म फील करना था. फिल्म में एक्ट्रेस ने काफी सेंशुअल सीन किए थे.
2/7

हालांकि 'लस्ट स्टोरीज' में कियारा वाले रोल के लिए करण जौहर ने पहले एक्ट्रेस कृति सेनन को ऑफर किया था. लेकिन कृति की मां गीता सेनन ने उन्हें इस फिल्म को करने की इजाजत नहीं दी. इस बात का खुलासा खुद कृति सेनन ने किया था.
3/7

कृति सेनन साल 2022 में कॉफी विद करण 7 में नजर आई थीं. उस दौरान उन्होंने 'लस्ट स्टोरीज' रिजेक्ट करने को लेकर बात की और कहा, 'मेरी मां ने आपकी (करण जौहर) रोल के लिए मना कर दिया क्योंकि वह स्क्रिप्ट के नेचर के साथ कंफर्टेबल नहीं थीं. क्योंकि इसका फोकस सिर्फ सेंशुअल सीन्स पर था. इसलिए उन्होंने कहा कि ऐसा न करना ही बेहतर है.'
4/7

कृति ने आगे कहा था- 'मैं एक मिडल क्लास फैमिली से हूं और उनके लिए इस तरह के कंट्रोवर्शियल टॉपिक्स थोड़े शॉकिंग हो सकते हैं. लेकिन मैं हमेशा अपनी मां से नहीं पूछती.'
5/7

कृति सेनन के रिजेक्शन के बाद कियारा आडवाणी को 'लस्ट स्टोरीज' ऑफर हुई और ये फिल्म एक्ट्रेस के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई.
6/7

कियारा आडवाणी के अलावा विक्की कौशल, मनीषा कोइराला, जयदीप अहलावत, संजय कपूर, राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, आकाश थोसर, नील भूपालम और नेहा धूपिया भी 'लस्ट स्टोरीज' का हिस्सा थे.
7/7

कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में दिखाई थीं. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर लीड रोल में थे. अब एक्ट्रेस फिल्म 'क्रू' में नजर आएंगी. उनकी फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है.
Published at : 22 Mar 2024 12:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
टेलीविजन
झारखंड
Advertisement


रंगनाथ सिंहवरिष्ठ पत्रकार
Opinion