Krrish 3 से लेकर A Flying Jatt तक, हॉलीवुड मूवीज को मात देती हैं ये देसी सुपरहीरोज की फिल्में, देखेंगे तो सीट से लास्ट तक चिपके रहेंगे
ऋतिक रोशन के लीड रोल वाली कृष 3, कृष सागा की एक एक्साइटिंग इंस्टॉलमेंट है. राकेश रोशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म में कईं हैरान कर देने वाले सीन हैं ये बॉलीवुड सुपरहीरो फिल्मों में से एक है जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर एंजॉय कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म रा.वन, कन्वेंशनल बॉउंड्रीज को पार करने वाली रेयर इंडियन साइंस फिक्शन सुपरहीरो फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में कईं ऐसे सीन्स हैं जिन्हें देख आप दातों तले अंगुली दबा लेते हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और करीना कपूर ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.
जब बेस्ट इंडीयन सुपरहीरो फिल्मों की बात आती है, तो ए फ्लाइंग जट की बात होना लाजमी है. इस फिल्म में के के मेनन, टाइगर श्रॉफ, जैकलीन फर्नांडीज, नाथन जोन्स और अमृता सिंह जैसे शानदार कलाकारों ने काम किया है. फिल्म में कईं ऐसे एक्शन सीन्स हैं जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे. देसी सुपरहीरो वाली ये फिल्म जी5 पर देखी जा सकत है.
इमरान हाशमी स्टारर मिस्टर एक्स विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म है. ये मूवी भारत के पहले सुपरहीरो मिस्टर इंडिसा से इंस्पायर है. फिल्म की कहानी रघु पर फोकस्ड है, जो एक कारखाने में एक दुर्घटना का शिकार हो जाता है, जिससे वह जल जाता है. ठीक होने के लिए वो कुछ ऐसी दवा खा लेता है जिसके चलते उसमें कुछ अजीब सी पावर आ जाती है और वह गायब हो जाता है उसे, केवल डायरेक्ट सन लाइट या ब्लैक लाइट में देखा जा सकता है. ये फिल्म भी काफी रोमांच से भरी है. इसे यूट्यूब पर देखा जा सकता है.
भावेश जोशी सुपरहीरो बॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों में सबसे अलग है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. फिल्म में हर्षवर्धन कपूर, निशिकांत कामत सहित कईं कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
द्रोणा भारतीय सुपरहीरो की लिस्ट में एक फैटेसी एक्शन फिल्म है. इस मूवी में अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, के के मेनन और जया बच्चन ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.
बॉलीवुड सुपरहीरो फिल्मों की लिस्ट में इंडिया की टाइमलेस फिल्म मिस्ट इंडिया है. ये फिल्म अपनी रिलीज के तीन दशक से ज्यादा हो जाने के बाद भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है. फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पुरी जैसे शानदार कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में हीरो एक घडी पहनने के बाद गायब हो जाता है उसे लाल रोशनी में ही देखा जा सकता है. इसके बाद फिल्म में कईं घटनाएं होती हैं.ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखी जा सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -