Sana Saeed Photos: क्या आपको 'कुछ कुछ होता है' की छोटी 'अंजलि' याद है? अब हो गई है इतनी खूबसूरत और ग्लैमरस
अगर आप सिनेमा प्रेमी हैं तो आपने अपनी लाइफ में एक बार फिल्म कुछ कुछ होता है जरूर देखी होगी. करण जौहर की इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) के लव ट्रायंगल ने लोगों के दिलों को जीत लिया था, फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में एक और किरदाऱ ऐसी थी जिसने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी और वो हैं फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी का किरदार निभाने वालीं छोटी अंजलि यानी सना सईद (Sana Saeed). इतने सालों में सना का लुक बेहद बदल गया है और वो बेहद खूबसूरत हो गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'कुछ कुछ होता है' फिल्म की चुलबुली 'अंजलि' का किरदार सना सईद ने निभाया था.
सना सईद का जन्म साल 1988 में हुआ था और अब उनका लुक पहले से बहुत ही ज्यादा बदल चुका है.
'कुछ कुछ होता है' में बतौर बाल कलाकार अंजलि के रूप में सना सईद ने खूब वाहवाही लूटी थी.
सना सईद कुछ कुछ होता है के बाद साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'बादल' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' में भी नजर आई थीं.
इसके बाद सना सईद ने लंबे समय के लिए बड़े पर्दे से ब्रेक ले लिया था. सालों बाद सना ने वापसी करते हुए टीवी की दुनिया में अपना कदम रखा.
सना 'बाबुल का आंगन छूटे ना', 'लो हो गई पूजा इस घर की', 'कॉमेडी सर्कस' और 'लाल इश्क' जैसे कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -