एक्सप्लोरर
पहले राज कपूर की बेटी से सगाई...फिर थामा संजय दत्त की बहन का हाथ, जानिए Kumar Gaurav की लव स्टोरी का दिलचस्प किस्सा
Kumar Gaurav Love Life: ग्लैमरस इंडस्ट्री में कई ऐसी लव स्टोरियां है. जो शुरू तो हुई लेकिन मुकाम तक नहीं पहुंच पाई. आज हम आपको एक्टर कुमार गौरव की लव लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं जो बेहद दिलचस्प है.
![Kumar Gaurav Love Life: ग्लैमरस इंडस्ट्री में कई ऐसी लव स्टोरियां है. जो शुरू तो हुई लेकिन मुकाम तक नहीं पहुंच पाई. आज हम आपको एक्टर कुमार गौरव की लव लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं जो बेहद दिलचस्प है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/9f63795a6aca5b29e3b3f7003b1fbf651686136678246276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुमार गौरव की लव लाइफ
1/5
![राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘लव स्टोरी’ से की थी. एक्टर की पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई लेकिन उनका करियर उड़ान नहीं भर पाया. फिर कुछ फिल्मों में काम करने के बाद एक्टर ने एक्टिंग से संन्यास ले लिया. लेकिन इस रिपोर्ट में हम उनकी प्रोफेशन नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं. जो काफी दिलचस्प है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/bc1f536579383bd372df087163902d05d262a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘लव स्टोरी’ से की थी. एक्टर की पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई लेकिन उनका करियर उड़ान नहीं भर पाया. फिर कुछ फिल्मों में काम करने के बाद एक्टर ने एक्टिंग से संन्यास ले लिया. लेकिन इस रिपोर्ट में हम उनकी प्रोफेशन नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं. जो काफी दिलचस्प है.
2/5
![कुमार गौरव की शादी सुनील दत्त की बेटी और संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से हुई है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि नम्रता से पहले उनकी सगाई राज कपूर की बेटी से हुई थी. दरअसल कुमार गौरव के पिता राजेंद्र और राज कपूर काफी अच्छे दोस्त थे और वो इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदला चाहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/7e7f983ec691f70cac5bef5ef2ab5369b703f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुमार गौरव की शादी सुनील दत्त की बेटी और संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त से हुई है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि नम्रता से पहले उनकी सगाई राज कपूर की बेटी से हुई थी. दरअसल कुमार गौरव के पिता राजेंद्र और राज कपूर काफी अच्छे दोस्त थे और वो इस दोस्ती को रिश्तेदारी में बदला चाहते थे.
3/5
![इसी के चलते दोनों ने कुमार गौरव और रीमा कपूर की सगाई करने का फैसला कर लिया. वहीं कुमार और रीमा भी एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे. इसलिए दोनों ने सगाई कर ली. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाया और ये सगाई टूट गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/daf15e5e3b19f7669fa36c2e03b349403fed8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी के चलते दोनों ने कुमार गौरव और रीमा कपूर की सगाई करने का फैसला कर लिया. वहीं कुमार और रीमा भी एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे. इसलिए दोनों ने सगाई कर ली. लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाया और ये सगाई टूट गई.
4/5
![कहा जाता है कि कुमार और रीमा की सगाई टूटने की वजह ‘लव स्टोरी’ में उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस विजयता पंडित है. खबरों के अनुसार कुमार गौरव की नजदीकियां इस फिल्म में काफी बढ़ गई थी. इसलिए रीमा के साथ उनकी सगाई टूट गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/9967ae10ec348a0cc0791ad06b7d48ba1cef7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहा जाता है कि कुमार और रीमा की सगाई टूटने की वजह ‘लव स्टोरी’ में उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस विजयता पंडित है. खबरों के अनुसार कुमार गौरव की नजदीकियां इस फिल्म में काफी बढ़ गई थी. इसलिए रीमा के साथ उनकी सगाई टूट गई.
5/5
![बता दें कि एक्टिंग से दूर होने के बाद अपना खुद का कंस्ट्रक्शन बिजनेस शुरू कर दिया था. वहीं आज कुमार गौरव नम्रता दत्त के साथ हैप्पी लाइफ बिता रहे हैं. दोनों की दो बेटियां सांची और सिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/4ec9930e23008b9f5206f53b54381e076d6e0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि एक्टिंग से दूर होने के बाद अपना खुद का कंस्ट्रक्शन बिजनेस शुरू कर दिया था. वहीं आज कुमार गौरव नम्रता दत्त के साथ हैप्पी लाइफ बिता रहे हैं. दोनों की दो बेटियां सांची और सिया है.
Published at : 07 Jun 2023 05:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)