एक्सप्लोरर
Shannon Glamorous PICS: रियल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं कुमार शानू की बेटी शैनन, एक-एक तस्वीर में ढाती हैं कयामत
Shannon K Glamorous PICS: बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu Daughter) की बेटी शैनन (Shannon K Singer) जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. सोशल मीडिया पर शैनन के कातिलाना लुक्स देख दंग रह जाएंगे.

शैनन के ग्लैमरस लुक्स (Photo:Instagram/shannonksinger)
1/9

शैनन 'चल जिंदगी' नाम की फिल्म के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रही हैं. सोशल मीडिया पर कुमार शानू की बेटी बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं. (Photo:Instagram/shannonksinger)
2/9

आवाज के साथ शैनन अब अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरती नजर आएंगी, हालांकि इससे पहले ही इंस्टाग्राम पर उनके सेक्सी फोटोज काफी सुर्खियों में रहते हैं. (Photo:Instagram/shannonksinger)
3/9

शैनन अलग-अलग अंदाज में अपनी सेक्सी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, इंस्टाग्राम पर उन्हें 3.4 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं. (Photo:Instagram/shannonksinger)
4/9

पिंक कलर की ऑफ़ शोल्डर ड्रेस में शैनन बेहद दिलकश लग रही हैं, कर्ल हेयर और न्यूड मेकअप में शैनन की खूबसूरती देख फैंस मर-मिट जाते हैं. (Photo:Instagram/shannonksinger)
5/9

फैंस शैनन की क्यूटनेस के दीवाने रहते हैं, इंस्टा पर ज्यादातर तस्वीरों में शैनन अपने पेट के साथ पोज देती देखी जा सकती हैं. (Photo:Instagram/shannonksinger)
6/9

पापा कुमार सानू की तरह शैनन के भी एक बेहतरीन सिंगर हैं, सोशल मीडिया पर शैनन ने अपनी अच्छी फैन-फॉलोइंग बना ली है. (Photo:Instagram/shannonksinger)
7/9

शैनन का हर अंदाज निराला है, हालांकि वह वेस्टर्न लुक में ज्यादा नजर आती हैं, इस ब्लैक मिडी ड्रेस ने शैनन की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं. (Photo:Instagram/shannonksinger)
8/9

पिंक कलर की शार्ट ड्रेस पहने हुए शैनन बेहद गॉर्जियस लग रही हैं, शैनन की तस्वीरें गवाह है कि वह बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. (Photo:Instagram/shannonksinger)
9/9

पिंक कलर इस प्रिटेंड ड्रेस में शैनन अपने पेट के साथ घर में चिल करती हुई नजर आ रही हैं, मेकअप के अलावा शैनन सिंपल लुक में भी प्यारी लगती हैं. (Photo:Instagram/shannonksinger)
Published at : 22 Dec 2022 04:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion