बॉलीवुड के मशहूर सिंगर Kumar Sanu के नाम दर्ज है ये World Record, इसके बारे में जानते नहीं होंगे आप
कोलकाता में जन्मे मशहूर सिंगर कुनार सानु के गाए रोमांटिक गानें आज भी लोग गुनगुनाते हैं. कुमार सानु जिनका पूरा नाम केदारनाथ भट्टाचार्या है ने हजारों बॉलिवुड सांग्स गाए हैं. यही नहीं एक दिन में सबसे अधिक सांग रिकॉर्ड करने का विश्व रिकॉर्ड भी उनके नाम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंडियन प्लेबैक सिंगर कुमार सानु के गीत नब्बे के दशक में सबसे ज्यादा फेमस हुए थे. कोलकाता, वेस्ट बंगाल में जन्में कुमार सानु ने हिंदी के अलावा और भी बहुत सी भाषाओं में गीत गाए हैं.
कुमार सानु के नाम विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने एक दिन में 28 गाने गाए थे. आज तक कोई सिंगर एक दिन में इतने गाने रिकॉर्ड नहीं कर पाया है.
दरअसल सानु को किसी प्रोजेक्ट के लिए यूएसए जाना था. जाने से पहले वे अपना मुंबई का सारा काम समेटकर जाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एक दिन में 28 गानें गाए थे.
कुमार सानु को खुद अपने रिकॉर्ड के बारे में नहीं पता था. जब अगले दिन अखबार में यह खबर आयी तो वे खुद सरप्राइज्ड हो गए. उन्होंने तो केवल प्रोड्यूसर्स को परेशानी न हो इसलिए ऐसा किया था.
कुमार सानु को रोमांटिक गानों के लिए खास जाना जाता है. उनके गाए कुछ गीत आज भी लोगों की जबान पर चढ़े हुए हैं.
कुमार सानु के मेन कांपटीटर हमेशा उदित नारायण रहे. हालांकि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरी की टांग खींचने का कोई मौका जाने नहीं देते.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -