एक्सप्लोरर
कभी आमिर संग दी थी सुपहिट फिल्म, अब एक्टिंग छोड़ 110 करोड़ की कंपनी चला रहा है ये एक्टर, अमिताभ बच्चन से है खास कनेक्शन
कभी फलो को एक्सपोर्ट करता था ये एक्टर फिर इन्होंने आमिर खान संग सुपरहिट फिल्म दी. लेकिन जब फिल्मों में करियर नहीं चला तो इन्होंने एक्टिंग छोड़ दी आज ये करोड़ों की कंपनी चला रहे हैं.
![कभी फलो को एक्सपोर्ट करता था ये एक्टर फिर इन्होंने आमिर खान संग सुपरहिट फिल्म दी. लेकिन जब फिल्मों में करियर नहीं चला तो इन्होंने एक्टिंग छोड़ दी आज ये करोड़ों की कंपनी चला रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/32d2c6b845d6b2ce606ae1ba5590c3dd1725083222808209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने कुछ शानदार फिल्मों में काम किया लेकिन फिर उनका करियर पटरी से उतर गया और उन पर फ्लॉप का टैग लग गया. ऐसे में इन अभिनेताओं ने इंडस्ट्री ही छोड़ दी और अब वे सक्सेसफुल बिजनेसमैन बन चुके हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताएंगें जिन्होंने माधुरी दीक्षित और आमिर खान जैसे सितारों के साथ काम किया लेकिन जब करियर नहीं चला तो इन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और अब ये एक सक्सेसफुल एंटरप्रेन्योर हैं.
1/11
![हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने यूं तो कई हिट फिल्में दी हैं,लेकिन वे अपने 18 साल के करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए. ये अभिनेता कोई और नहीं ‘रंग दे बसंती’ फेम कुणाल कपूर हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/d0fe0ed142a48de6d7a2245b90246c554f248.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं, उन्होंने यूं तो कई हिट फिल्में दी हैं,लेकिन वे अपने 18 साल के करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए. ये अभिनेता कोई और नहीं ‘रंग दे बसंती’ फेम कुणाल कपूर हैं.
2/11
![बता दें कि फिल्मों में आने से पहले भी कुणाल कपूर 18 साल की उम्र में हांगकांग में आम एक्स्पोर्ट किया करते थे, हालांकि, अभिनेता बनने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/13ff98ce4d8bee8e931c58d540bf4e135c271.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि फिल्मों में आने से पहले भी कुणाल कपूर 18 साल की उम्र में हांगकांग में आम एक्स्पोर्ट किया करते थे, हालांकि, अभिनेता बनने के लिए उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी.
3/11
![कुणाल ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अक्स’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. इसके बाद उन्होंने बैरी जॉन के अंडर एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और फिर अभिनय के दिग्गज नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटले का हिस्सा बन गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/9d04cb13af916e23405832d9cf619a8e713b8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुणाल ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘अक्स’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी. इसके बाद उन्होंने बैरी जॉन के अंडर एक्टिंग की ट्रेनिंग ली और फिर अभिनय के दिग्गज नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप मोटले का हिस्सा बन गए.
4/11
![इसके बाद कुणाल ने फिल्म 'मीनाक्सी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. , हालांकि, उन्हें राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में सोहा अली खान, आमिर खान, आर माधवन, सिद्धार्थ और शरमन जोशी सहित अन्य ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थी. और यह सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/85d6035b975f6b405588632ef3d6b445ecff0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद कुणाल ने फिल्म 'मीनाक्सी: ए टेल ऑफ थ्री सिटीज' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. , हालांकि, उन्हें राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' से पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में सोहा अली खान, आमिर खान, आर माधवन, सिद्धार्थ और शरमन जोशी सहित अन्य ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थी. और यह सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई थी.
5/11
![हालांकि इसके बाद अभिनेता की तीन बैक-टू-बैक फिल्में 'हैट्रिक', 'लागा चुनरी में दाग', और 'आजा नचले' फ्लॉप रही. 'आजा नचले' में एक्टर ने उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसके बाद उनकी ‘बचना ऐ हसीनों’ आई जो जो सेमी-हिट रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/687ceeac038a7637d39839b5d6d9df9f2c9ff.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इसके बाद अभिनेता की तीन बैक-टू-बैक फिल्में 'हैट्रिक', 'लागा चुनरी में दाग', और 'आजा नचले' फ्लॉप रही. 'आजा नचले' में एक्टर ने उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसके बाद उनकी ‘बचना ऐ हसीनों’ आई जो जो सेमी-हिट रही थी.
6/11
![कुणाल ने ‘डॉन 2’ और ‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख खान के साथ अभिनय किया और दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. हालाँकि, कुणाल की सभी हिट फ़िल्में मल्टी-स्टारर थीं और वह 18 सालों के करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/e020593a66354aadf23be54d441345d4aafb8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुणाल ने ‘डॉन 2’ और ‘डियर जिंदगी’ में शाहरुख खान के साथ अभिनय किया और दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. हालाँकि, कुणाल की सभी हिट फ़िल्में मल्टी-स्टारर थीं और वह 18 सालों के करियर में एक भी सोलो हिट नहीं दे पाए.
7/11
![कुणाल को आखिरी बार 2021 में आई फिल्म ‘अनकही कहानी’ और वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ में देखा गया था, हालांकि, तब से उनके पास कोई फिल्म नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/bded48a469dccf2c5401913940aea6cc6b189.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुणाल को आखिरी बार 2021 में आई फिल्म ‘अनकही कहानी’ और वेब सीरीज ‘द एम्पायर’ में देखा गया था, हालांकि, तब से उनके पास कोई फिल्म नहीं है.
8/11
![वहीं कुणाल अब एक्टिंग छोड़ अपनी 110 करोड़ रुपये की कंपनी चला रहे है. कपूर लीडिंग क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म केटो चला रहे हैं जो असहाय और जरूरमंदों के लिए फंड जुटाती है. उन्होंने इसे 2012 में बिजनेस पार्टनर ज़हीर अदनवाला और वरुण शेठ के साथ इसे इस्टैब्लिश किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/ad7a2a986377cf09b67ca72a144fcbd943b90.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं कुणाल अब एक्टिंग छोड़ अपनी 110 करोड़ रुपये की कंपनी चला रहे है. कपूर लीडिंग क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म केटो चला रहे हैं जो असहाय और जरूरमंदों के लिए फंड जुटाती है. उन्होंने इसे 2012 में बिजनेस पार्टनर ज़हीर अदनवाला और वरुण शेठ के साथ इसे इस्टैब्लिश किया था.
9/11
![रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का कुल रेवेन्यू 110 करोड़ रुपये से ज्यादा है और कुणाल फिल्में ना करने के बावजूद एक लैविश लाइफ स्टाइल जी रहे हैं कथित तौर पर उनकी कुल नेटवर्थ 166 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/d4b11b2258d39657eeafde97eb6e75eb5b357.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी का कुल रेवेन्यू 110 करोड़ रुपये से ज्यादा है और कुणाल फिल्में ना करने के बावजूद एक लैविश लाइफ स्टाइल जी रहे हैं कथित तौर पर उनकी कुल नेटवर्थ 166 करोड़ रुपये है.
10/11
![कुणाल कपूर का रिलेशन अमिताभ बच्चन के परिवार से भी है. दरअस अभिनेता की शादी सुपरस्टार के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से हुई है और इस तरह वह अमिताभ बच्चन के दामाद हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/d84fe1a55413afadf0663da1f8535768283a0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुणाल कपूर का रिलेशन अमिताभ बच्चन के परिवार से भी है. दरअस अभिनेता की शादी सुपरस्टार के भाई अजिताभ बच्चन की बेटी नैना बच्चन से हुई है और इस तरह वह अमिताभ बच्चन के दामाद हैं.
11/11
![नैना एक इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करती थीं और अब यह जोड़ा अपने बेटे के साथ एक हैप्पी मैरीड लाइफ एंजॉय कर रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/31/b5839af46a6fbd80373f5fdc3578653177aec.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नैना एक इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करती थीं और अब यह जोड़ा अपने बेटे के साथ एक हैप्पी मैरीड लाइफ एंजॉय कर रहा है.
Published at : 31 Aug 2024 10:44 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)