तलाक के बाद इस हसीना ने 'सिल लिए थे होंठ', मां को सहने पड़े ताने! बोलीं- 'समाज औरतों के लिए बहुत बेरहम है'
ये एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'लाइफ हिल गई' को लेकर चर्चा में हैं. ये वेब सीरीज 9 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वे कोई और नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस कुशा कपिला हैं. कुशा कपिला ने साल 2017 में जोरावर सिंह अहलुवालिया से शादी की थी और शादी के 6 साल बाद 2023 में उनका तलाक हो गया.
हाल में कुशा कपिला ने फीवर एफएम को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि लोगों की बातों से बचने के लिए उन्होंने चुप्पी साध ली थी. क्योंकि उनके मुताबिक समाज औरतों के लिए काफी बेरहम है.
कुशा ने कहा, 'ये समाज वैसे भी महिलाओं के लिए बेरहम है, इसलिए मुझे लगता है कि मेरी मां को इससे गुजरना पड़ा. मैंने अपने आप को राय या किसी भी चीज से पूरी तरह बंद कर लिया है. मेरे पास इसके लिए बैंडविड्थ नहीं था. इसलिए मुझे यकीन है कि मेरी मां इस बारे में बहुत क्लियरली बोल सकती हैं.'
एक्ट्रेस आगे कहती हैं- 'मां को रिश्तेदारों से बात करनी थी और समाज से बात करनी थी. उनकी अपनी लाइफ है, वो मंदिर या पार्क जाती हैं, उनके अपने सोशल ग्रुप हैं जहां उन्हें विचारों का सामना करना पड़ता है और दुनिया इसी तरह चलती है. ये हकीकत है कि हम कहां रहते हैं और किस समय में हम रहते हैं.'
कुशा ने आगे कहा- 'जितना डेवलपमेंट हो रहा है और हम इसके होने की उम्मीज करते हैं, कुछ चीजें लगभग वैसी ही बनी हुई हैं. इसका दूसरा पहलू ये है कि आप ये तय नहीं कर सकते कि आपके साथ ऑनलाइन क्या होने वाला है, खासकर अगर आपने अपनी दुनिया और लाइफ को बहुत से लोगों के लिए खोल दिया है.'
'थैंक्यू फोर कमिंग' एक्ट्रेस कहती हैं- 'आप अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों के साथ साझा करने के नतीजों को महसूस करते हुए अपनी लाइफ को शेयर करने के तरीके को बदल सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आपको चुनने का हक है.'
कुशा ने कहा- 'ये बेरहमी है, ये गलत है, यही है कि धारणाएं बनाई जाएंगी, लोग आपकी तरफ से बोलेंगे और फिर आप कहेंगे कि मैं इसके लिए क्या सफाई दूं? ये सब्जेक्ट्स की एक सीरीज है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -