Photos: कार्दशिया सिस्टर्स मना रही हैं छुट्टियां, सामने आईं ऐसी-ऐसी तस्वीरें
दुनिया भर में अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशूहर कार्दशिया सिस्टर्स इन दिनों छुट्टियां इंजॉय कर रही हैं. ऐसे में काइली जेनर ने इंस्टाग्राम पर काफी सारी तस्वीरें शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
(Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
काइली ने केंडल संग बीच पर चिल करते हुए बिकिनी फोटोज शेयर की थीं. अब काइली की कुछ और नई फोटोज सामने आई हैं. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
इन छुट्टियों में उनके साथ बेटी स्टॉर्मी वेबस्टर और बड़ी बहन केंडल जेनर हैं. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
उन्हें अपने बिजनेस के साथ-साथ बोल्ड लुक्स के लिए भी जाना जाता है. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
काइली हॉलीवुड के सबसे फेमस परिवारों में से एक कर्दाशियां परिवार की सबसे छोटी बेटी हैं. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
मेकअप ब्रांड के अलावा काइली जेनर अलग-अलग विज्ञापनों से भी पैसा कमाती हैं. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
उन्होंने साल 2015 में 'काइली कॉस्मेटिक' के नाम से अपने मेकअप ब्रांड शुरू की थी. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
फोर्ब्स की साल 2019 की सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में काइली ने 2,057 रैंक हासिल की है. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
बता दें कि काइली जेनर दुनिया की सबसे कम उम्र वाली अरबपति हैं. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
सनस्क्रीन लगाते हुए काइली जेनर ने अपना ये हॉट वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
काइली जेनर अपने बहन और दोस्तों के साथ इन दिनों गुड टाइम स्पेंड कर रही हैं. (Photo credit: Kylie Jenner Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -