'लगान' से लेकर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' तक... इन हिट फिल्मों के ऑफर को ठुकरा चुकी हैं रानी मुखर्जी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का आज जन्मदिन है और आज वो अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. रानी मुखर्जी का नाम 90s की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है. रानी ने अपने अब तक के फिल्मी करियर में एक से बढकर एक हिट फिल्में दी हैं, लेकिन आज हम आपको रानी मुखर्जी की उन बिग बजट हिट फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें उन्होंने ठुकरा दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान की सुपरहिट फिल्म लगान में बतौर लीड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को ऑफर मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.
अक्षय कुमार की फिल्म भूल भूलैया के लिए भी मेकर्स ने रानी मुखर्जी को अप्रोच किया था, जिसे उन्होंने मना कर दिया. इसके बाद ये किरदार विद्या बालन ने निभाया.
शाहरुख खान और मनीषा कोेइराला की फिल्म 'दिल से' के लिए अगर रानी मुखर्जी हां करतीं तो फिल्म में मनीषा की जगह वो नजर आतींं.
संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस फिल्म के ऑफर को भी रानी मुखर्जी ने मना कर दिया था.
अक्षय कुमार की फिल्म हे बेबी में लीड एक्ट्रेस के रोल को भी रानी ने ना कर दिया था.
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए भी संजय लीला भंसाली की पहली पसंद रानी मुखर्जी ही थीं. हालांकि रानी ने ना कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -