एक्सप्लोरर
Lara Dutta Birthday: महेश भूपति ने लारा दत्ता को शादी के लिए दो बार किया था प्रपोज, दिलचस्प है कपल की लव स्टोरी
Lara Dutta Birthday: लारा दत्ता आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको लारा दत्ता और महेश भूपति की लव स्टोरी के बारे में कुछ दिलचस्प बात बताते हैं.
![Lara Dutta Birthday: लारा दत्ता आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको लारा दत्ता और महेश भूपति की लव स्टोरी के बारे में कुछ दिलचस्प बात बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/f160f39d58cfdaafcc5c34784ffae9561681645312772612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे हुई थी लारा दत्ता और महेश भूपति की पहली मुलाकात.
1/7
![लारा दत्ता ने साल 2010 में कॉफी विद करण शो में महेश भूपति के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने ये भी खुलासा किया दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800b964a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लारा दत्ता ने साल 2010 में कॉफी विद करण शो में महेश भूपति के साथ अपनी लव स्टोरी को लेकर खुलकर बात की थी. उन्होंने ये भी खुलासा किया दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी.
2/7
![लारा दत्ता ने बताया कि हम प्रोफेशनल्स के तौर पर मिले थे. मैं महेश के बारे में बहुत कुछ नहीं जानती थी और ना ही मैं टेनिस की बड़ी फैन हूं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
लारा दत्ता ने बताया कि हम प्रोफेशनल्स के तौर पर मिले थे. मैं महेश के बारे में बहुत कुछ नहीं जानती थी और ना ही मैं टेनिस की बड़ी फैन हूं.
3/7
![लारा पहली बार महेश से ग्लोबपोर्ट के हेड के तौर पर मिली थीं और उस वक्त महेश अपने एक क्लाइंट से बात कर रहे थे. महेश ने लारा को पहली बार टेक्स्ट मैसेज किया और सीधे ड्रिंक के लिए मिलने का ऑफर कर दिया. ये बात लारा को थोड़ी अजीब लगी थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
लारा पहली बार महेश से ग्लोबपोर्ट के हेड के तौर पर मिली थीं और उस वक्त महेश अपने एक क्लाइंट से बात कर रहे थे. महेश ने लारा को पहली बार टेक्स्ट मैसेज किया और सीधे ड्रिंक के लिए मिलने का ऑफर कर दिया. ये बात लारा को थोड़ी अजीब लगी थी.
4/7
![इसके जवाब में लारा ने महेश से कहा कि मैं ड्रिंक नहीं करती हूं बल्कि हम कॉफी पी सकते हैं. महेश का ड्रिंक के लिए ऑफर करना लारा को कुछ ठीक नहीं लगा. इसके बाद दोनों ने मुलाकात की. लारा और महेश ने प्रोजेक्ट्स और एंडोर्समेंट को लेकर चर्चा की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef7f38e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके जवाब में लारा ने महेश से कहा कि मैं ड्रिंक नहीं करती हूं बल्कि हम कॉफी पी सकते हैं. महेश का ड्रिंक के लिए ऑफर करना लारा को कुछ ठीक नहीं लगा. इसके बाद दोनों ने मुलाकात की. लारा और महेश ने प्रोजेक्ट्स और एंडोर्समेंट को लेकर चर्चा की.
5/7
![लंदन में 'हाउसफुल' की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता और महेश भूपति करीब आ गए. लारा ने महेश भूपति का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके दोस्तों और फैमिली से मुलाकात की. लारा दत्ता को महेश की सादगी बहुत अच्छी लगी और सोचा कि रिलेशनशिप को लेकर एक बार चांस लिया जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/032b2cc936860b03048302d991c3498f1c939.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लंदन में 'हाउसफुल' की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता और महेश भूपति करीब आ गए. लारा ने महेश भूपति का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके दोस्तों और फैमिली से मुलाकात की. लारा दत्ता को महेश की सादगी बहुत अच्छी लगी और सोचा कि रिलेशनशिप को लेकर एक बार चांस लिया जा सकता है.
6/7
![लारा दत्ता ने आगे बताया कि महेश भूपति और मैं रात को टीवी देख रहे थे. रात के दो बजे अचानक वह मेरी तरफ मुड़े और शादी के लिए प्रपोज कर दिया. मैंने पूछा कि मेरी रिंग कहा है. इसके बाद भूपति ने न्यूयॉर्क में यूएस ओपन के दौरान एक बार फिर लारा दत्ता को प्रपोज किया जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने हां कह दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15c4a30.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लारा दत्ता ने आगे बताया कि महेश भूपति और मैं रात को टीवी देख रहे थे. रात के दो बजे अचानक वह मेरी तरफ मुड़े और शादी के लिए प्रपोज कर दिया. मैंने पूछा कि मेरी रिंग कहा है. इसके बाद भूपति ने न्यूयॉर्क में यूएस ओपन के दौरान एक बार फिर लारा दत्ता को प्रपोज किया जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने हां कह दिया.
7/7
![इसके बाद साल लारा दत्ता ने महेश भूपति के साथ साल 2011 में शादी रचा ली थी. दोनों की एक बेटी हैं जिनका नाम है सायरा भूपति है. कपल अक्सर बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566083926.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद साल लारा दत्ता ने महेश भूपति के साथ साल 2011 में शादी रचा ली थी. दोनों की एक बेटी हैं जिनका नाम है सायरा भूपति है. कपल अक्सर बेटी के साथ फोटोज और वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं.
Published at : 16 Apr 2023 06:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)