कभी गाते हुए बेहोश हो गई थीं लता मंगेशकर, फिर टैलेंट के दम पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज कराया नाम
1. कलाकारों के घर में हुआ था लता मंगेशकर का जन्म – पूरे देश को अपनी आवाज से दीवाना बनाने वाली लता मंगेश्कर का जन्म कलाकारों के परिवार में हुआ था. लता के पिता एक थिएटर कंपनी चलाते थे. इसलिए उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2. लता मंगेशकर का पहला गाना फिल्म से हटा दिया गया था - लता ने अपने करियर का पहला गाना Naachu Yaa Gade, Khelu Saari Mani Haus Bhaari गाया था. इस गाने को उन्होंने 1942 में ‘किट्टी हसल’ नाम की एक मराठी फिल्म के लिए रिकॉर्ड किया था. लेकिन आखिर में जाकर ये गाना फिल्म से हटा दिया गया था.
3. गाना रिकॉर्ड करते वक्त बेहोश हो गई थीं लता - लता मंगेशकर ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट गानें दिए हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि एक बार वो एक गाने की रिकॉर्डिंग करते वक्त बेहोश हो गई थी. इसका खुलासा फ़र्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने किया था. उन्होंने बताया था कि, “हम गर्मी की एक लंबी दोपहर में एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे. आप जानते हैं कि गर्मियों में मुंबई की हालत कैसी होती है. उन दिनों रिकॉर्डिंग स्टूडियो में एयर कंडीशनिंग नहीं होते थे और यहां तक कि आखिरी रिकॉर्डिंग के दौरान सीलिंग फैन भी बंद कर दिया गया था. बस, इसलिए मैं बेहोश हो गई..”
4. लता मंगेशकर ने नहीं सुने खुद के गाने – इसका खुलासा भी स्वर कोकिला ने खुद ही एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था कि वो कभी खुद के गाने नहीं सुनती. क्योंकि उनको अपनी सिंगिंग में सैकड़ों खामियां नजर आती हैं.
5. कौन थे लता मंगेशकर के पसंदीदा संगीत निर्देशक – लता मंगेशकर के फेवरेट संगीत निर्देशक मदन मोहन थे. दोनों के बीच बहुत गहरी बॉन्डिंग थी. बता दें कि मदन मोहन को वो अपना भाई मानती थी.
6. लता मंगेशकर ने राज्यसभा में संसद सदस्य के रूप में काम किया – बहुत कम लोग जानते होंगे कि लता अपनी गायिकी के लिए फेमस रही लता मंगेशकर ने सांसद के तौर पर 1999 से 2005 तक काम किया था. उन्हें 1999 में राज्यसभा (उच्च सदन) के लिए नॉमिनेट किया गया था. हालांकि वो इसमें कभी शामिल होना नहीं चाहती थी.
7. विदेशों कर फैली थी लता मंगेशकर की फैन फॉलोइंग – लता मंगेशकर की आवाजा का जादू सिर्फ इंडिया नहीं विदेशो में भी चलता था. उन्हें लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में परफॉर्म करने वाली पहली भारतीय होने का सम्मान प्राप्त था. इसके साथ ही फ्रांस सरकार ने उन्हें 2007 में ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया था. जो देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है.
8. गिनीज वर्ल्ड में दर्ज है लता मंगेशकर का नाम – लता मंगेशकर को तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका था. वहीं 80 साल के लंबे करियर में उन्होंने 36 भाषाओं में 30 हजार गाने गाए थे. इसके अलावा उन्हें भारत रत्न, पद्म विभूषण भी मिला था. यही वजह है कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
9. लता मंगेशकर का आखिरी गाना कौन सा था ? – लता मंगेशकर ने आखिरी बार साल 2019 में अपना आखिरी गाना रिकॉर्ड किया था. इस गाने में उन्होंने भारतीय सेना और राष्ट्र को श्रद्धांजलि दी थी. ये गाना 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की' था. इसे 30 मार्च 2019 को रिलीज़ किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -