Lata Mangeshkar Birth Anniversary: बचपन से अब तक, देखें स्वर कोकिला के यादगार सफर की अनदेखी झलकियां
स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज हमारे बीच तो नहीं हैं, लेकिन उनकी सुरीली आवाज आज भी कानों में गूंजती है. उनकी आवाज ही अब उनकी पहचान है. आज अगर लता जी होतीं तो अपना 93वां जन्मदिन मना रही होतीं. उनकी बर्थ एनिवर्सरी (Lata Mangeshkar Birth Anniversary) के मौके पर दिखाते हैं आपको लता जी की जिंदगी के हर अहम पड़ाव से जुड़ी कुछ अनदेखी तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकम लोग इस बात से वाकिफ होंगे की लता मंगेशकर के जन्म के समय उनका नाम हिना रखा गया था. बाद में माता पिता ने इसे बदलकर लतिका रखा.
लता मंगेशकर ने महज 5 साल की उम्र में ही अपने पिता के कहने पर गाना शुरू कर दिया था.
लता मंगेशकर ने अपनी जिंदगी में कई उपलब्धियां हासिल की थीं. साल 1989 में उन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया था.
वहीं साल 2001 में भारत सरकार ने उन्हें 'भारत रत्न' के सम्मान से नवाज़ा था.
देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से भी लता जी की मुलाकात होती थी. उन्हें स्वर कोकिला के गीत बेहद पसंद थे.
लता मंगेशकर तब केवल 13 साल की थीं, जब सिर से पिता का साया छिन गया. उस वक्त लता मंगेशकर के कंधों पर अचानक जिम्मेदारी आ पड़ी थी.
लता मंगेशकर ने 'इन्हीं लोगों ने', 'अजीब दास्तां है ये', 'कभी तो मिलेगी कहीं तो मिलेगी', 'यूं ही कोई' जैसे हज़ारों कई गाने गाए हैं. तस्वीर में वह अपनी आवाजा रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -