लाल सिंह चड्ढा ही नहीं, इससे पहले आमिर खान की यह फिल्में भी थी रीमेक, देखें लिस्ट
अभी हाल ही में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जिसके बाद से एक्टर खूब चर्चाओं में हैं. उनकी यह अपकमिंग फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ (Forest Gump) नाम की हॉलीवुड फिल्म की रीमेक है. आपको बता दें कि यह कोई पहली फिल्म नहीं है बल्कि इससे पहले भी आमिर कई रीमेक फिल्में बना चुके हैं. देखिए लिस्ट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2013 में रिलीज़ हुई फिल्म धूम 3 (Dhoom 3) भी एक रीमेक थी. बता दें यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘द प्रस्टीज’ से इंस्पायर थी.
आमिर की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ तो आपको याद ही होगी. ये हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रेकिंग अवे’ की रीमेक थी.
साल 1991 में आई आमिर खान और पूजा भट्ट की फिल्म दिल है के मानता नहीं भी एक रीमेक थी. जो हॉलीवुड फिल्म 'इट हैपेंड वन नाइट’ से प्रेरित थी.
आमिर की फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ भी एक हॉलीवुड रीमेक थी, जो फिल्म ‘हाउसबोट’ पर आधारीत थी.
आमिर की फिल्म गुलाम हॉलीवुड फिल्म ‘ऑन द वॉटरफ्रंट’ की रीमेक थी.
साल 1995 में आई आमिर खान की फिल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ भी एक रीमेक थी. इसकी ओरिजिन मूवी हॉलीवुड की ‘क्रामर vs क्रामर’ थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -