एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election 2024: अनारकली सूट में Janhvi- Vidya तो जींस-शर्ट में दीपिका, पोलिंग बूथ पर स्टाइल में वोट डालने पहुंची एक्ट्रेसेस
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज पांचवें फेज की वोटिंग हो रही है. मुंबई में भी आज मतदान किया जा रहा हैं. अपना कीमती वोट डालने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.
![Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज पांचवें फेज की वोटिंग हो रही है. मुंबई में भी आज मतदान किया जा रहा हैं. अपना कीमती वोट डालने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स भी पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/066e4d1f3bc019f76a51b1434706e96c1716196493318209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुंबई में आज लोकसभा चुनाव के लिए हो रही मतदान प्रक्रिया में बॉलीवुड सेलेब्स भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. अक्षय कुमार और राजकुमार राव सुबह सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल हैं. हालांकि इस दौरान बॉलीवुड हसीनाओं ने अपने लुक से सबसे ज्यादा ध्यान खींचा. दरअसल जाह्नवी कपूर से लेकर विद्या बालन तक काफी संज-संवरकर वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंची थीं.
1/11
![जाह्नवी कपूर सुबह-सुबह ही वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी सज-धज कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंची थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/30e62fddc14c05988b44e7c02788e1878bb76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी कपूर सुबह-सुबह ही वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंच गई थीं. इस दौरान एक्ट्रेस काफी सज-धज कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंची थीं.
2/11
![जाह्नवी ने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था और मैचिंग स्लीपर पहने थे. एक्ट्रेस ने न्यूड लिप्स्टिक के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा था और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. जाह्नवी ने वोट डालने के बाद पैप्स के लिए पोज दिए और अपनी अंगुली पर लगे स्याही के निशान को भी फ्लॉन्ट किया.मिस्टर एंड मिसेज माही एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf152de5e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जाह्नवी ने पिंक कलर का अनारकली सूट पहना हुआ था और मैचिंग स्लीपर पहने थे. एक्ट्रेस ने न्यूड लिप्स्टिक के साथ अपने बालों को खुला छोड़ा था और वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. जाह्नवी ने वोट डालने के बाद पैप्स के लिए पोज दिए और अपनी अंगुली पर लगे स्याही के निशान को भी फ्लॉन्ट किया.मिस्टर एंड मिसेज माही एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
3/11
![विद्या बालन भी काफी सज-धजकर अपना कीमती वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8feff5d23.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या बालन भी काफी सज-धजकर अपना कीमती वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पहुंची थीं.
4/11
![विद्या ने ऑल व्हाइट अनारकली सूट पहना हुआ था और अपने बालों का ट़प बन बनाया था. एक्ट्रेस ने सटल मेकअप किया था और कानों में झुमकों और लिप्सिटक के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. वोट डालने के बाद विद्या अपनी अंगुली में इंक को भी दिखाती हुई नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd963ecb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विद्या ने ऑल व्हाइट अनारकली सूट पहना हुआ था और अपने बालों का ट़प बन बनाया था. एक्ट्रेस ने सटल मेकअप किया था और कानों में झुमकों और लिप्सिटक के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. वोट डालने के बाद विद्या अपनी अंगुली में इंक को भी दिखाती हुई नजर आईं.
5/11
![वहीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी वोट डालने के लिए स्टाइलिश अंदाज में पोलिंग बूथ पहुंची थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/032b2cc936860b03048302d991c3498f5a678.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी वोट डालने के लिए स्टाइलिश अंदाज में पोलिंग बूथ पहुंची थीं.
6/11
![हंसिका इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जैगिंग पहने स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे. वोट डाले के बाद हंसिका ने अपनी इंक लगी अंगुली भी फ्लॉन्ट की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/18e2999891374a475d0687ca9f989d838afda.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हंसिका इस दौरान व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू जैगिंग पहने स्पॉट हुईं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए थे. वोट डाले के बाद हंसिका ने अपनी इंक लगी अंगुली भी फ्लॉन्ट की.
7/11
![मनोज बाजपेयी की पत्नी और एक्ट्रेस नेहा उर्फ शबाना रजा भी वोट डालने स्टाइलिश लुक में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू डेनिम आउटफिट में फुल स्वैग में नजर आईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bc39bc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मनोज बाजपेयी की पत्नी और एक्ट्रेस नेहा उर्फ शबाना रजा भी वोट डालने स्टाइलिश लुक में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू डेनिम आउटफिट में फुल स्वैग में नजर आईं.
8/11
![वहीं बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण भी वोट डालने के लिए फुल टशन में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम में काफी स्टाइलिश लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/ae566253288191ce5d879e51dae1d8c3f1e8d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण भी वोट डालने के लिए फुल टशन में पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम में काफी स्टाइलिश लग रही थीं.
9/11
![. दीपिका अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह संग ट्विनिंग करती नजर आईं. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान दीपिता का बेबी बंप भी नजर आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/9414a8f5b810972c3c9a0e2860c07532192e8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
. दीपिका अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह संग ट्विनिंग करती नजर आईं. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान दीपिता का बेबी बंप भी नजर आया.
10/11
![मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी भी काफी अट्रैक्टिव लुक में वोट डालने पहुंची थीं. वे ब्लैक शीर्ट के साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए स्पॉट हुईं. इस दौरान प्रीति ने भी अपनी स्याही लगी अंगुली फ्लॉन्ट की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579b4906.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी भी काफी अट्रैक्टिव लुक में वोट डालने पहुंची थीं. वे ब्लैक शीर्ट के साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाए हुए स्पॉट हुईं. इस दौरान प्रीति ने भी अपनी स्याही लगी अंगुली फ्लॉन्ट की.
11/11
![टिप टिप बरसा गर्ल रवीना टंडन भी स्टाइलिश लुक में वोट डालने पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैप वाली टीशर्ट के साथ व्हाइट ट्राउजर पहना था. वहीं उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए थे और बालों को खुला छोड़ा था. रवीना ने भी मतदान करने के बाद अपनी इंक लगी अंगुली फ्लॉन्ट की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/95d6a10e8bc67a87eb86595fe2311aa74fbcf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टिप टिप बरसा गर्ल रवीना टंडन भी स्टाइलिश लुक में वोट डालने पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रैप वाली टीशर्ट के साथ व्हाइट ट्राउजर पहना था. वहीं उन्होंने सनग्लासेस लगाए हुए थे और बालों को खुला छोड़ा था. रवीना ने भी मतदान करने के बाद अपनी इंक लगी अंगुली फ्लॉन्ट की.
Published at : 20 May 2024 02:46 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
ओटीटी
दिल्ली NCR
इंडिया
स्पोर्ट्स
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)