एक्सप्लोरर
उर्मिला मातोंडकर से लेकर गुल पनाग तक.... चुनावी मैदान में जीरो साबित हुए ये सितारे
फिल्मी दुनिया के कईं फेमस सितारों ने राजनीति में एंट्री करने के लिए चुनाव लड़ा. हालांकि जनता ने इन सितारों को नेता के रूप में पसंद नहीं किया और इसी के चलते ये चुनाव हार गए.

इन दिनों लोकसभा चुनाव 2024 की खुमारी हर किसी पर छाई हुई है. फिलहाल दो चरणों में मतदान की प्रक्रिया हो चुकी है. वहीं सिनेमा जगत के कई सितारों ने भी राजनीति मे अपनी किस्मत आजमाई है. हेमा मालिनी, रवि किशन से लेकर मनोज तिवारी तक एक बार फिर सांसद बनने के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे हैं. हलांकि दर्शको के दिलों पर राज करने वाले कई सितारे चुनाव मैदान में जीरो साबित हुए थे.
1/6

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार दिवंगत राजेश खन्ना ने 1981 में कांग्रेस की टिकट पर नई दिल्ली सीट से अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें बीजेपी के लाल कृष्ण आडवाणी से हार का सामना करना पड़ा था.
2/6

बॉलीवुड की रंगीला गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने भी राजनीति में किस्मत आजमाई थी. एक्ट्रेस ने कांग्रेस के टिकट पर साल 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें बीजेपी के कैंडिडेट गोपाल शेट्टी ने हरा दिया था.
3/6

हिंदी से लेकर भोजपुरी सिनेमा में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले रवि किशन ने भी साल 2014 में जौनपुर से कांग्रेस के टिकट पर अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें बीजेपी के कृष्ण प्रताप से हार का मुंह देखना प़ड़ा था.
4/6

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक गुल पनाग भी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने उतरी थीं. उन्होंने साल 2014 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें किरण खेर ने हरा दिया था.
5/6

हिंदी फिल्मों से लेकर मराठी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले महेश मांजरेकर ने मुंबई के उत्तर पश्चिम से एमएनएस के टिकट पर अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें शिवसेना के गजानन कीर्तिकर से करारी शिकस्त मिली थी.
6/6

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपनी पार्टी राष्ट्रीय आम पार्टी लॉन्च की थी और 2014 का चुनाव मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से लड़ा था. उन्हें केवल दो हजार वोट ही मिले थे और वे हार गई थीं.
Published at : 26 Apr 2024 02:34 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion