इन 7 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सालों की अंधाधुंध कमाई, अशोक कुमार से लेकर शाहरुख खान तक की फिल्में हैं इस लिस्ट में शामिल
साल 1943 में रिलीज हुई फिल्म किस्मत में अशोक कुमार और मुमताज नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन ज्ञान मुखर्जी ने किया था. फिल्म किस्मत भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म है जिसने 1 करोड़ की कमाई की थी. ये फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट थी फिर भी लोगों को पसंद आई. ये फिल्म 187 हफ्ते यानी पूरे साढ़े तीन साों तक कोलकाता के रॉक्सी सिनेमा में लगी रही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1949 में आई फिल्म बरसात का निर्देशन भी राज कपूर ने किया था और बतौर लीड एक्टर भी वही थे. फिल्म में नरगिस, निम्मी और प्रेम नाथ अहम रोल में नजर आए थे. ये फिल्म लगभग 2 सालों तक थिएटर्स से नहीं उतरी इसी फिल्म की सफलता और कमाई के बाद राज कपूर ने आर के स्टूडियो खरीदा था.
साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म मुगल-ए-आजम का निर्देशन ए आसिफ ने किया था. दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर जैसे बेहतरीन सितारों से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. ये फिल्म थिएटर्स में पूरे 150 हफ्ते लगी रही. बाद में जब ये कलर में आई तब भी थिएटर्स में रिलीज की गई थी.
साल 1975 में आई रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आए. फिल्म के डायलॉग्स आज भी बच्चे-बच्चों की जुबान पर है. ये फिल्म मुंबई के मिनर्वा थिएटर में लगभग 5 सालों तक लगी रही. फिल्म ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से सूरज बड़जात्या ने निर्देशन में डेब्यू किया था. इसी फिल्म से भाग्यश्री ने भी डेब्यू किया था और सलमान खान की बतौर लीड एक्टर ये डेब्यू फिल्म थी. फिल्म के शुरू में 29 प्रिंट ही रिलीज किए गए लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण प्रिंट बढ़ाए गए. ये फिल्म सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल है जो लगभग 50 हफ्तों तक थिएटर्स की शान बनी रही.
आदित्य चोपड़ा ने बतौर निर्देश फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे से डेब्यू किया था. इस फिल्म का निर्माण यश चोपड़ा ने किया था, और फिल्म में शाहरुख खान-काजोल की जोड़ी नजर आई. ये भारतीय सिनेमा के इतिहास की मोस्ट रोमांटिक फिल्मों में टॉप है. इस फिल्म ने शाहरुख खान की किस्मत पलट दी थी. मुंबई के मराठा टेंपल थिएटर में ये फिल्म लगभग 25 सालों तक लगी रही और आज भी वैलेंटाइन के मौके पर इसे री-रिलीज किया जाता है.
साल 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने डेब्यू किया था. फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के डांस, एक्शन, पर्सनैलिटी सबकुछ लोगों को पसंद आया और लंबे समय तक ये फिल्म थिएटर्स में लगी रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -