जब Rekha-Amitabh Bachchan के अफेयर पर बोली थीं Jaya- अगर ये सच होता तो वो कहीं और होते
फिल्मों के अलावा बॉलीवुड एक्टर-एक्ट्रेसेस के पर्सनल रिश्तों को लेकर होने वाली चर्चाओं के बारे में भी खूब जाना जाता है. रेखा और अमिताभ बच्चन के बारे में ऐसे ढेरों किस्से सुनने को मिल जाएंगे जो उनकी प्रेम कहानी को साफतौर पर बयां करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों फिल्म दो अनजाने (1976) के सेट पर करीब आए थे. तब अमिताभ की शादी जया बच्चन से हो चुकी थी और रेखा-अमिताभ की नजदीकियां तभी से चर्चा का विषय बन गई थीं.
जया बच्चन अपने पति का नाम रेखा से जुड़ने पर कैसा महसूस करती थीं. इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में दिया था. उन्होंने अपनी शादीशुदा लाइफ को सक्सेसफुल कैसे बनाया? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, 'मैंने एक अच्छे व्यक्ति से शादी की जो कमिटमेंट में विश्वास रखता है. आपको ज्यादा पजेसिव नहीं होना चाहिए, खासकर के इस प्रोफेशन में जहां कुछ भी आसान नहीं है. आप या तो आर्टिस्ट को पागल बना सकते हैं या उसे आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं.'
जया ने अमिताभ और रेखा के अफेयर के बारे में रिएक्शन देते हुए कहा था, 'अगर ये सच होता तो वो (अमिताभ) कहीं और होते. उन दोनों (अमिताभ और रेखा) को कपल के तौर पर लोगों ने स्क्रीन पर बहुत पसंद किया है. अमिताभ का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है और अगर हर अफवाह सच हो जाती तो मेरी लाइफ तो नर्क बन जाती.'
अमिताभ-रेखा ने 1981 में आई 'सिलसिला' के बाद कभी साथ में काम नहीं किया. ऐसे में जब जया से पूछा गया कि क्या दोनों (अमिताभ-रेखा) की जोड़ी फिर से फिल्मी पर्दे पर नजर आ सकती है तो उन्होंने कहा, 'अगर दोनों साथ काम करते हैं तो इसमें मुझे क्यों आपत्ति होगी? लेकिन मुझे लगता है कि काम से ज्यादा दोनों का साथ आना सनसनी पैदा करेगा और ये बहुत बेकार स्थिति होगी क्योंकि इस वजह से लोग दोनों को साथ देखने का मौका खो देंगे. दोनों जानते हैं कि ये सब काम से कहीं आगे खींच दिया जाएगा.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -