ब्रेकअप के बाद आखिरी बार इस फिल्म में साथ नजर आए थे Shahid Kapoor-Kareena Kapoor, ऐसी थी लव स्टोरी
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और एक्ट्रेस करीना कपूर खान का अफेयर एक समय इंडस्ट्री में काफी सुर्खियां बटोर चुका हैं. दोनों को अक्सर साथ-साथ देखा जाता था और खबरें तो यहां तक आती थीं कि दोनों जल्द शादी भी कर सकते हैं. हालांकि, इन सबके बीच शाहिद और करीना के अचानक हुए ब्रेकअप ने सबको चौंका दिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशाहिद करीना का ब्रेकअप क्यों हुआ था, इस पर कुछ भी खुलकर सामने नहीं आया था. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस ब्रेकअप को लेकर शाहिद और करीना दोनों की अपनी-अपनी थ्योरी थीं.
करीना के अनुसार, शाहिद ने उन्हें एक्ट्रेस अमृता राव के लिए धोखा दिया था. खबरों के मुताबिक फिल्म ‘विवाह’ की शूटिंग के दौरान अमृता और शाहिद की बढ़ती नजदीकियां शाहिद और करीना के ब्रेकअप की वजह बनी थीं.
वहीं, शाहिद ने एक इंटरव्यू में बड़ी बेबाकी से कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री की दो एक्ट्रेस से प्यार हुआ था जिसमें से एक ने उन्हें धोखा दिया था. ऐसे में माना जा सकता है कि शाहिद का इशारा करीना की तरफ ही था.
इन दोनों ने आखिरी बार फिल्म 'जब वी मेट' में साथ काम किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद करीना जहां सैफ के साथ शादी कर चुकी हैं. वहीं शाहिद की शादी मीरा राजपूत के साथ हुई है. बताते चलें कि शाहिद के भी दो बच्चें हैं और करीना के भी दो बच्चे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -