Virat Kohli ने नहीं किया था Anushka Sharma को शादी के लिए प्रपोज, बताई थी ये वजह
विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की लव स्टोरी भी कम दिलचस्प नहीं है. एक इंटरव्यू में विराट ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि अनुष्का से उनकी पहली मुलाकात कैसी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट ने बताया कि अनुष्का से उनकी पहली मुलाकात एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान हुई थी. अनुष्का से मिलने से पहले विराट काफी नर्वस थे. जब अनुष्का उनके सामने आईं तो वह उन्हें देखते ही रह गए. अनुष्का की हाइट बहुत ज्यादा थी तो विराट ने उनसे कह दिया कि क्या आपको इससे ऊंची हील्स नहीं मिली.
अनुष्का ने ये बात सुनकर विराट से कहा- एक्सक्यूज मी? तब विराट समझ गए कि मजाक के चक्कर में उनसे गड़बड़ हो गई और उन्हें ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए थी.
इसके बाद दोनों की मेल-मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. विराट ने कहा कि उन्होंने अनुष्का को कभी प्रपोज नहीं किया क्योंकि वो दोनों जानते थे कि उन्हें एक-दूसरे से शादी करनी है.
दोनों ने इटली के टस्कनी में बेहद गुपचुप तरीके से शादी की. इन्होंने अचानक शादी करके सबको चौंका दिया था. विराट ने बताया कि शादी की पूरी प्लानिंग अनुष्का ने की थी और शादी को सीक्रेट रखने के लिए उन्होंने फेक आईडी और नामों का इस्तेमाल किया था. दोनों की शादी को अब तकरीबन साढ़े तीन साल बीत चुके हैं और इसी साल 11 जनवरी को दोनों बेटी के पेरेंट्स बने हैं, जिसका नाम इन्होंने वामिका रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -