Malaika Arora से Saif Ali Khan तक, जब तलाक पर खत्म हुई इन सेलेब्स की लव मैरिज
ऋतिक रोशन और सुजैन खान : बॉलीवुड के सबसे चर्चित डाइवोर्स में से एक था ऋतिक और सुज़ैक का डाइवोर्स. दोनों ही स्टार्स लगभग 14 साल तक साथ थे लेकिन बीतते समय के साथ दोनों के बीच मतभेद बढ़ते गए और अंततः दोनों के बीच सन 2000 में डाइवोर्स हो गया था. बता दें कि भले ही ऋतिक और सुजैन के बीच डाइवोर्स हो गया हो लेकिन दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि अमृता सिंह से डाइवोर्स लेने के बाद सैफ ने जहां करीना से शादी कर ली थी, वहीं अमृता ने दोबारा अपना घर नहीं बसाया था.
बात आज बॉलीवुड की ऐसी जोड़ियों की करते हैं जिनकी शादियों से ज्यादा उनका तलाक चर्चा का विषय बना था. इनमें से कुछ जोड़ियां तो ऐसी हैं जो 18 सालों तक साथ रहीं थीं लेकिन इतने समय साथ रहने के बाद भी इन्होंने अलग होने का फैसला कर सबको चौंका दिया था.
सैफ अली खान और अमृता सिंह : 13 सालों तक साथ रहने के बाद एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह के बीच मतभेद उभर कर सामने आ गए थे. जिसके बाद दोनों के बीच डाइवोर्स हो गया था.
आपको बता दें कि डाइवोर्स लेने के बाद आज मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में हैं. वहीं, अरबाज़ खान भी अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और इस समय वह इटालियन मॉडल जॉर्जिया के साथ रिलेशनशिप में हैं .
आमिर खान और रीना दत्ता : एक समय रीना के प्यार में पागल आमिर खान कहा जाता है कि उन्हें पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे. दोनों की शादी भी हुई लेकिन लंबे अरसे तक साथ रहने के बाद आखिर 2002 में दोनों के बीच डाइवोर्स हो गया था.
आपको बता दें कि रीना को डाइवोर्स देने के बाद आमिर एक लंबे समय तक किरण राव के साथ लिवइन में रहे थे जिसके बाद उन्होंने किरण के साथ शादी कर ली थी.
अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया: पूरे 21 तक साथ रहने के बाद अर्जुन रामपाल ने भी सुपरमॉडल मेहर जेसिया से डाइवोर्स ले लिया था.
ख़बरों की मानें तो अर्जुन और मेहर ने आपसी सहमती से डाइवोर्स लिया था. इस डाइवोर्स के बाद से ही अर्जुन मॉडल गैब्रियला के साथ लिव इन में रह रहे हैं. बता दें कि दोनों एक बेटे एरिक के पेरेंट्स भी बन चुके हैं.
मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान : लगभग 18 सालों तक साथ रहने के बाद मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान ने भी एक दूसरे से डाइवोर्स ले लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -