Renuka Shahane Birthday Special: Renuka Shahane को पाने के लिए Ashutosh Rana को बेलने पड़े थे पापड़, बड़ी मजेदार है दोनों की प्रेम-कहानी
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. रेणुका शहाणे एक ऐसा नाम हैं जिसने टीवी से लेकर बड़े पर्दे पर खूब नाम कमाया. रेणुका और आशुतोष राणा बॉलीवुड के समझदार कपल में गिने जाते हैं. दोनों खुशहाल शादीशुदा जिन्दगी गुजार रहे हैं. लेकिन रेणुका और आशुतोष की लव स्टोरी बहुत दिलचस्प हैं. खूबसूरत स्माइल की मलिका रेणुका को पाने के लिए आशुतोष को कई पापड़ बेलने पड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआशुतोष राणा ने रेणुका को पहली बार हंसल मेहता की फिल्म 'जयते' के दौरान देखा था. अभिनेत्री तेजस्विनी कोल्हापुरी ने उनकी मुलाकात कराई. जिसके बाद पहली ही मुलाकात में दोनों आधे घंटे तक बात करते रहे. आशुतोष पहले से ही फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में रेणुका को देखकर उनसे काफी प्रभावित थे.
कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो पर आशुतोष ने बताया था कि एक बार डायरेक्टर रवि राय उन दोनों के साथ एक शो बनाना चाहते थे. इसी का फायदा उठाकर उन्होंने रेणुका का नंबर उनसे ले लिया. जिसके बाद आशुतोष ने रेणुका को फोन किया, लेकिन रेणुका दस बजे के बाद किसी का फोन नहीं उठाती थी, जिसके बाद उन्होंने दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए वॉयस मैसेज छोड़ दिया.
इसके बाद अगले दिन रेणुका ने भी उन्हें बधाई देने के लिए फोन किया. जिसके बाद रेणुका ने उन्हें अपना पर्सनल नंबर दे दिया.
इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई. रेणुका ने पहली बार आशुतोष से बात करते हुए अपना प्रोटोकॉल तोड़ा और 10.30 बजे तक उनसे बात की.
रेणुका को प्रपोज करने के लिए आशुतोष ने अनोखा तरीका अख्तियार किया. उन्हें पता था कि रेणुका गद्य पसंद करती हैं. जिसके बाद उन्होंने रेणुका के लिए एक कविता लिखी, रेणुका उन दिनों गोवा में थी, जिसके बाद उन्होंने फोन पर ही रेणुका को अपनी कविता सुनाई. रेणुका उनकी कविता से इंप्रेस हो गईं और उन्होंने भी कहा कि वो उनसे प्यार करती हैं.
रेणुका के मुंह से ये सुनकर आशुतोष खुश हो गए और उन्होंने कहा कि लौट कर आईए फिर बात करते हैं. जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया. रेणुका और आशुतोष की शादी को 20 साल हो चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -