सलमान खान ने सेलिब्रेट किया यूलिया वंतूर का बर्थडे...कोजी दिखा कपल, इनसाइड तस्वीरें आईं सामने

मीका सिंह यूलिया वंतूर के बर्थडे पार्टी की कई खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो कभी अपने दोस्तों तो कभी सलमान संग गले लगते हुए पोज देते नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
एक फोटो में मीका सिंह सलमान खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के साथ काउच पर बैठकर सेल्फी ले रहे हैं.

वहीं पार्टी से एक ऐसी फोटो भी सामने आई है. जिसमें यूलिया वंतूर सलमान खान के साथ कोजी होती दिखी. फोटो में मीका सेल्फी ले रहे हैं. जिसमें सलमान पीछे फेस करके हिमेश रेशमिया के साथ हंस रहे हैं और यूलिया ने उनको हग किया हुआ है.
यूलिया की पार्टी में मीका सिंह के अलावा साजिद औऱ हिमेश रेशमिया ने भी शिरकत की थी. सभी इस जश्न में एक-दूजे संग मस्ती करते नजर आए.
मीका सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यूलिया का जन्मदिन मनाने के लिए सलमान के घर सबका अद्भुत मिलन हुआ. जन्मदिन मुबारक हो, प्रिय यूलिया. भगवान आपको खुशियां, सफलता और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें..’
साजिद ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पार्टी से कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें से एक में सलमान खान उनको किस करते दिखे.
वहीं दूसरी फोटो में साजिद बर्थडे गर्ल यूलिया वंतूर के साथ पोज देते दिखे. यूलिया ने अपनी बर्थडे पार्टी में टाइट फिटिंग वाली बॉडीकॉन ड्रेस पहनी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -