'जब पति तुम्हें मारेगा तो टीआरपी बढ़ेगी...', टीवी इंडस्ट्री में जब Amruta Subhash से निर्माता ने जबरन शूट कराया था ये सीन, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
एक्ट्रेस अमृता सुभाष कई टीवी शो और फिल्मों से टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक डेली सोप में एक सीन करने को याद किया, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि वह इस सीन शूट करने के लिए तैयार नहीं थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमृता सुभाष ने एक निर्माता के पोल पट्टी खोलते हुए कहा कि, 'एक टीवी निर्माता ने जबरदस्ती एक ऐसा सीन शूट करवाया, जिसे वे नहीं करना चाहती थीं'.
उन्होंने बताया कि 'मैंने एक सीरियल किया था जिसमें किरदार की शुरुआत किसी बात से होती थी और फिर उनके पति उन्हें पीटने लगते थे. उन्होंने बताया, 'लेकिन फिर बाद में जबरन उन्हें वो सीन करने पड़ा'.
अमृता सुभाष ने बताया कि 'मैंने सीन को करने के बाद में पूछा, 'वह कब जवाबी कार्रवाई करेगी?' तो, मुझे ये पसंद नहीं आ रहा था. वह नशे में घर आ रहा था और मैं उसके जूते उतार रही थी और वह काम कर रहा था, तो निर्माता ने कहा कि इस सीन को करने के बाद टीआरपी ऊंची जा रही थी'.
जिस बात ने उन्हें चौंका दिया वह यह थी कि दर्शकों को यह पसंद आ रहा था. 'ये बहुत दुखद था कि मेरा निर्माता मुझसे कह रहा था कि जब वह तुम्हें थप्पड़ मारता है, तो टीआरपी बढ़ जाती है, इसलिए वह थप्पड़ मारेगा'.
एक्ट्रेस ने आगे बताया- 'इसने मुझे हमारे समाज के बारे में कुछ दिखाया जहां उसे थप्पड़ मारे जाने पर टीआरपी बढ़ जाती है. इसलिए, मुझे बहुत घुटन महसूस हो रही थी और मैं वास्तव में जवाबी कार्रवाई करना चाहती थी'.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -