जब ऑनस्क्रीन Neena Gupta ने किया था पहला लिप किस, एक्ट्रेस बोलीं- रातभर सो नहीं पाई थीं, मैंने डेटॉल से मुंह धोया
नीना फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने पहले किसिंग सीन के बारे में किस्सा शेयर किया. नीना ने ये भी बताया कि वो इस वजह से रातभर सो नहीं पाई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंस्टेंट बॉलीवुड से बातचीत में उन्होंने कहा, 'कई साल पहले, मैंने दिलीप धवन के साथ एक सीरियल किया था. ये टीवी पर पहला लिप टू लिप किसिंग सीन था.'
'मैं पूरी रात सो नहीं पाई थी. हम एक-दूसरे को सिर्फ जानते थे. वो गुड लुकिंग थे, लेकिन इस सिचुएशन में ये मैटर नहीं करता है. क्योंकि फिजिकली और मेंटली में तैयार नहीं थी. मैं बहुत टेंशन में थी. लेकिन मैंने इसके लिए खुद को तैयार किया. '
आगे एक्ट्रेस ने कहा,'ये ऐसा था कि जैसे कुछ लोग कैमरे के सामने कॉमेडी नहीं कर सकते हैं, कुछ कैमरे के सामने रो नहीं सकते. खैर मैंने खुद को प्रिपेयर किया और ये सीन कंप्लीट किया. जैसे ही ये खत्म हुआ मैंने अपना मुंह डेटॉल से धोया. जब आप किसी को जानते नहीं है और उसे किस करना पड़े तो ये बहुत मुश्किल होता है.'
बता दें कि जिस सीरियल के बारे में नीना गुप्ता ने बात की उसका नाम था Dillagi. ऑनस्क्रीन ये नीना गुप्ता का पहला किसिंग सीन था.
नीना गुप्ता वर्सेटाइल एक्टर हैं. उन्हें चैलेंजिग रोल्स करने के लिए जाना जाता है. लस्ट स्टोरी 2 में वो एक बुजुर्ग महिला का रोल निभाती नजर आएंगी. मालूम हो कि लस्ट स्टोरी 2, 29 जून से स्ट्रीम होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -