'उजड़ा चमन' एक्ट्रेस मानवी गगरू ने ऑडिशन की बताई पूरी हकीकत, ऑफिस में 2 आदमी और 1 बेड आया नजर तो एक्ट्रेस हुई रफू चक़्कर
मानवी गगरू ने एक इंटरव्यू के दौरान साझा किया था कि उन्हें अपने करियर की शुरुआती समय पर काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने बताया कि एक ऑडिशन के समय पर उनके साथ में काफी कुछ हुआ था. (Photo- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस पर एक्ट्रेस बताती है कि एक इंटरव्यू के दौरान उनको एक ऑडिशन देना था. जहां पर भी वह जाती थी तो उनसे रेप वाले सीन करवाए जाते थे. (Photo- Instagram)
लेकिन एक बार ऑडिशन देने गई तो वहां पर उनसे यौन शोषण का सीन करने के लिए बोल दिया गया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इस पर बताया कि वहां पर एक कमरे में सिर्फ दो आदमी बैठे हुए थे. साथ ही वहां पर एक बेड भी लगा हुआ था जिस वजह से एक्ट्रेस वहां से भाग गई थी. (Photo- Instagram)
मानवी गगरु ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी कुछ झेला है और उन्होंने बताया कि एक इंटरव्यू के वक्त में एक्ट्रेस से एक शख्स बात करता था. जिसके बाद धीरे-धीरे एक्ट्रेस को उस शख्स ने भद्दे मैसेज करना शुरू कर दिया था. (Photo- Instagram)
बता दें कि शुरू शुरू में मानवी गगरू ने काफी वेब सीरीज में काम किया है और 2019 में उन्होंने एक कॉमेडी फ़िल्म उजड़ा चमन में अप्सरा का किरदार निभाया था जहां से वह काफी जानी पहचानी जाने लगी. (Photo- Instagram)
लेकिन धीरे धीरे मानवी गगरू की किस्मत चमकी और 2020 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में वह देखी गई. जहां से उनको और भी ज्यादा पसंद किया जाने लगा. (Photo- Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -