'मेड इन इंडिया' गाकर रातों-रात फेमस हुई थी ये सिंगर, सालों से हैं सिंगिंग की दुनिया से दूर, जानें अब क्या करती हैं
18 मार्च 1965 को अहमदाबाद में जन्मीं अलीशा चिनॉय गुजराती परिवार से बिलॉन्ग करती है. 90's के दौर में अलीशा को 'क्वीन ऑफ इंडिपॉप' के नाम से जाना जाता था. साल 1985 में 'जादू' नाम के एल्बम से इन्होंने डेब्यू किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1986 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया का सुपरहिट गाना 'काटे नहीं कटते ये दिन और रात' को किशोर कुमार के साथ अलीशा चिनॉय ने ही गाया था. ये गाना अनिल कपूर और श्रीदेवी पर फिल्माया गया था और आज भी इस गाने को लोग पसंद करते हैं.
साल 1995 में आया 'मेड इन इंडिया' गाना अलीशा चिनॉय के करियर का बेस्ट गाना बना. इस गाने को अलीशा ने गाया था जबकि अनु मलिक ने कंपोज किया था. इस गाने में अलीशा और मिलिंद सोमन ने एक्ट भी किया था.
90's में अलीशा ने ढेरों गाने गाए जिसमें से 'तेरे इश्क में नाचेंगे', 'अकेली मैं आई', 'सेक्सी सेक्सी मुझे लोग बोले', 'लाल लाल तेरे गाल गाल', 'छा रहा प्यार का नशा' जैसे फेमस गाने शामिल हैं.
90 के दौर में अलीशा का करियर पीक पर था और उस दौरान वो हाईएस्ट पेड सिंगर्स की लिस्ट में शामिल थीं. लेकिन उसी दौरान उन्होंने अनु मलिक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया और 27 लाख के मुआवजे की मांग की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनु मलिक ने इस आरोप का खंडन करते हुए सिंगर पर मानहानि का दावा कर दिया था. अनु मलिक और अलीशा के बीच इस विवाद ने अलीशा के करियर का ग्राफ गिरा दिया, हालांकि बाद में अनु मलिक के साथ उनका विवाद खत्म हुआ.
6 सालों के बाद अनु मलिक के साथ अलीशा ने फिल्म 'इश्क-विश्क' में काम किया. दोनों 'इंडियन आइडल' जैसे रिएलिटी शो में जज के तौर पर भी साथ नजर आए थे. अलीशा चिनॉय ने 2000's में भी कई सुपरहिट गाने गाए हैं.
अलीशा के उन गानों में 'नो एंट्री', 'बेबो मैं बेबो', 'टच मी टच मी', 'कजरा रे', 'तिनका तिनका', 'प्यार आया' जैसे कई गाने गाए हैं. उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन ओवरऑल उनका करियर हिट रहा है. 59 वर्षीय सिंगर अलीशा चिनॉय कुछ सालों से सिंगिंग की दुनिया से दूर हैं. इंस्टाग्राम पर सिंगर काफी एक्टिव रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -