एक्सप्लोरर
ना वैनिटि वैन थी ना वॉशरूम, खुले में बदलने पड़ते थे कपड़े, 90’s में हुई मुश्किलों पर छलका इस एक्ट्रेस का दर्द
आज के दौर में स्टार्स के पास जितनी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं वो 90 के दशक में नहीं थीं. उस दौर में सितारों को काफी मुश्किले झेलते हुए शूटिंग करनी पड़ती थी. इसी को लेकर एक एक्ट्रेस का अब दर्द छलका है.
![आज के दौर में स्टार्स के पास जितनी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं वो 90 के दशक में नहीं थीं. उस दौर में सितारों को काफी मुश्किले झेलते हुए शूटिंग करनी पड़ती थी. इसी को लेकर एक एक्ट्रेस का अब दर्द छलका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/a1adb7a644bb3d6ffed406b5c3c4ba441716181683656209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
90 के दशक की इस एक्ट्रेस ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया. हालांकि जल्द ही वे इंडस्ट्री से गायब भी हो गईं. वहीं एक्ट्रेस ने अब एक बार फिर फिल्मों में अपनी सेकंड इनिंग शुरू की है. इस अदाकारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आज के सिनेमा और 90 के दौर के सिनेमा के बीच का अंतर बताया.
1/12
![दरअसल ये खुलासा 90 के दौर की फेमस एक्ट्रेस मधु ने किया है. मधु इन दिनों श्रेयस तलपड़े के साथ अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘कर्मम भुगतम’ को लेकर सुर्खियों में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/6d24b3b71c65268308f0f6778905b0bd25177.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ये खुलासा 90 के दौर की फेमस एक्ट्रेस मधु ने किया है. मधु इन दिनों श्रेयस तलपड़े के साथ अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘कर्मम भुगतम’ को लेकर सुर्खियों में हैं.
2/12
![वहीं इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्य़ू में मधु ने पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री में हुए भारी बदलावों के बारे में बात की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/7861189aa7b6ad39b1d080f822aba5479d30e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्य़ू में मधु ने पिछले कुछ वर्षों में इंडस्ट्री में हुए भारी बदलावों के बारे में बात की.
3/12
![इस दौरान मधु ने याद किया कि कैसे 90 के दशक में एक्ट्रेस को वॉशरूम और वैनिटी वैन जैसी बेसिक फैसिलिटी भी नहीं मिलती थी और अक्सर उन्हें खुले में अपने आउटफिट्स बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/2fc2ec4c5d5bee46a954e213b8d2bd0dda259.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान मधु ने याद किया कि कैसे 90 के दशक में एक्ट्रेस को वॉशरूम और वैनिटी वैन जैसी बेसिक फैसिलिटी भी नहीं मिलती थी और अक्सर उन्हें खुले में अपने आउटफिट्स बदलने के लिए मजबूर होना पड़ता था.
4/12
![मधु ने कहा “यह एक रियलिटी है यह सबसे कठिन दौर में से एक था और मैं कोलाची में लाल गुफाओं में बैठकर, और नेचर का सामना करने के लिए पहाड़ों और पेड़ों के नीचे बैठकर तमिल फिल्मों की शूटिंग कर रही था और यह सब, यह सबसे शर्मनाक समय था.जिस तरह के कपड़े हम उस गर्मी में नाचने के लिए पहनते थे... और फिर उन कपड़ों को चेंज करते टाइम हमें ये भी नहीं पता था कि कौन देख रहा है, यह बहुत मुश्किल था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/f94d4f8a4bd7c1eef1c1a9701edb32b8d2ac7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मधु ने कहा “यह एक रियलिटी है यह सबसे कठिन दौर में से एक था और मैं कोलाची में लाल गुफाओं में बैठकर, और नेचर का सामना करने के लिए पहाड़ों और पेड़ों के नीचे बैठकर तमिल फिल्मों की शूटिंग कर रही था और यह सब, यह सबसे शर्मनाक समय था.जिस तरह के कपड़े हम उस गर्मी में नाचने के लिए पहनते थे... और फिर उन कपड़ों को चेंज करते टाइम हमें ये भी नहीं पता था कि कौन देख रहा है, यह बहुत मुश्किल था.
5/12
![मधु ने आगे कहा, “मणिरत्नम की इरुवर की शूटिंग के दौरान, वह चट्टानों पर झपकी ले लेती थी क्योंकि उसके पास कोई जगह नहीं थी जहां वह आराम कर सके! “अब वो सब नहीं होता. आप कह सकते हैं कि आपको मेकअप वैन चाहिए और आपको अपनी प्राइवेसी मिलेगी.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/1d461e3c0eb72462720ef149526a704b0e5b2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मधु ने आगे कहा, “मणिरत्नम की इरुवर की शूटिंग के दौरान, वह चट्टानों पर झपकी ले लेती थी क्योंकि उसके पास कोई जगह नहीं थी जहां वह आराम कर सके! “अब वो सब नहीं होता. आप कह सकते हैं कि आपको मेकअप वैन चाहिए और आपको अपनी प्राइवेसी मिलेगी.”
6/12
![एक्ट्रेस ने कहा,” एक समय था जब मैं मणिरत्नम सर के साथ इरुवर (1997) की शूटिंग कर रही थी और हम तमिलनाडु में कहीं शूटिंग कर रहे थे, मुझे वह जगह ठीक से याद नहीं है, लेकिन खाने के बाद ब्रेक के समय मैं वहां चट्टानों पर सोती थी. मैं चट्टान पर सो रही था और मैंने किसी को यह कहते हुए सुना, 'इतना पैसा कमाने का क्या फायदा, आखिरकार उसे पत्थरों पर सोना पड़ेगा.' एक फीमेल एक्ट्रेस के लिए. वे दिन कठिन थे.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/585e0d6dd8bf99cefe28f0929c4beb66654c1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने कहा,” एक समय था जब मैं मणिरत्नम सर के साथ इरुवर (1997) की शूटिंग कर रही थी और हम तमिलनाडु में कहीं शूटिंग कर रहे थे, मुझे वह जगह ठीक से याद नहीं है, लेकिन खाने के बाद ब्रेक के समय मैं वहां चट्टानों पर सोती थी. मैं चट्टान पर सो रही था और मैंने किसी को यह कहते हुए सुना, 'इतना पैसा कमाने का क्या फायदा, आखिरकार उसे पत्थरों पर सोना पड़ेगा.' एक फीमेल एक्ट्रेस के लिए. वे दिन कठिन थे.”
7/12
![बता दें कि मधु, 90 के दशक की सबसे ज्यादा डिमांड वाली एक्ट्रेस में से एक थीं. हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने शादी कर ली थी और इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/e243d1be29c70a092c4756edb39a4a1f9e6bf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि मधु, 90 के दशक की सबसे ज्यादा डिमांड वाली एक्ट्रेस में से एक थीं. हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने शादी कर ली थी और इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.
8/12
![कुछ साल पहले मधु ने फिर से ग्लैमर इंडस्ट्री में वापसी की और अभी भी एक सफल प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/4bb93a38de23e6c77128a4771c6579763cb82.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ साल पहले मधु ने फिर से ग्लैमर इंडस्ट्री में वापसी की और अभी भी एक सफल प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही हैं.
9/12
![इसे लेकर मधु ने कहा “एक एक्टर की लाइफ इंतजार करने के बारे में है. ये वो पल होते हैं जब हम कैमरे के सामने होते हैं जिसके बाद अगले पल के आने का इंतजार होता है. तो, इस वेटिंग पीरियड में आप जो करते हैं वह ये डिफाइन करता है कि आप कितने स्वस्थ और खुश हैं. मैंने अपने लिए यह तय कर लिया है कि एक बात जो मैं जानती हूं वह ये है कि मैं हमेशा एक एक्ट्रेस हूं, चाहे मेरे पास कोई मंच हो या नहीं. इसलिए मैं एक बेहतर अभिनेता बनने के लिए हर दिन खुद को तैयार करती हूं.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/1ba6ce10d2e2b0da269c30eb5b63dd7a0d7d5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसे लेकर मधु ने कहा “एक एक्टर की लाइफ इंतजार करने के बारे में है. ये वो पल होते हैं जब हम कैमरे के सामने होते हैं जिसके बाद अगले पल के आने का इंतजार होता है. तो, इस वेटिंग पीरियड में आप जो करते हैं वह ये डिफाइन करता है कि आप कितने स्वस्थ और खुश हैं. मैंने अपने लिए यह तय कर लिया है कि एक बात जो मैं जानती हूं वह ये है कि मैं हमेशा एक एक्ट्रेस हूं, चाहे मेरे पास कोई मंच हो या नहीं. इसलिए मैं एक बेहतर अभिनेता बनने के लिए हर दिन खुद को तैयार करती हूं.”
10/12
![बता दें कि मधु ने ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थीं और वे रातों-रात स्टार बन गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/91966eb7a4e01e3a56159d61d50b5a1dbbd9d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि मधु ने ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही थीं और वे रातों-रात स्टार बन गई थीं.
11/12
![इसके बाद मधु की ‘रोजा’, ‘अल्लारी प्रियुडु’, ‘योद्धा’ और ‘जेंटलमैन’ जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/417a177d112444461e63cad53dbffe3446107.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद मधु की ‘रोजा’, ‘अल्लारी प्रियुडु’, ‘योद्धा’ और ‘जेंटलमैन’ जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.
12/12
![वहीं काफी टाइम स्क्रीन से दूर रहने के बाद मधु ने कुछ साल पहले कमबैक किया था. वे कंगना रनौत के साथ ‘थलाइवी’ और सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘शाकुंतलम’ में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस की श्रेयस तलपड़े के साथ नई फिल्म ‘कर्मम भुगतम’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/92ceb208e9524c7c12c8bf3828a7d188ae48d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं काफी टाइम स्क्रीन से दूर रहने के बाद मधु ने कुछ साल पहले कमबैक किया था. वे कंगना रनौत के साथ ‘थलाइवी’ और सामंथा रुथ प्रभु के साथ ‘शाकुंतलम’ में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस की श्रेयस तलपड़े के साथ नई फिल्म ‘कर्मम भुगतम’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.
Published at : 20 May 2024 11:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)