इस एक्ट्रेस की खूबसूरती पर मरते थे लोग, फिर भी नहीं मिला सच्चा प्यार, दर्दनाक रहा आखिरी पल
40's के दौर में बतौर बाल कलाकर एक लड़की ने डेब्यू किया था जिनका नाम मधुबाला था. आगे चलकर मधुबाला ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं. उनका निधन मात्र 36 की उम्र में हो गया था लेकिन उन्होंने जो लोकप्रियता हासिल की वो आज भी कायम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App14 फरवरी 1933 को दिल्ली में जन्मीं मधुबाला का असली नाम बेगम मुमताज जहां देहलवी था. फिल्मों में आने के बाद उनका नाम मधुबाला पड़ा. 8 साल की उम्र में मधुबाला ने फिल्म बसंत (1942) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि, बतौर लीड एक्ट्रेस उन्हें पहला ब्रेक फिल्म नील कमल (1947) से मिला जिसमें उनके को-एक्टर राज कपूर थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस मधुबाला ने अपनी 36 वर्ष की उम्र तक 65 के आस-पास फिल्में की थीं. जिनमें मुगल-ए-आजम, चलती का नाम गाड़ी, महल, दुलारी, अमर, हावड़ा ब्रिज, तराना, बरसात की रात, हाफ टिकट, इंसान जाग उठा, शराबी जैसी सफल फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म तराना के सेट पर मधुबाला और दिलीप कुमार की पहली मुलाकात हुई. तभी से दोनों के अफेयर की खबरें चलने लगीं. फिल्म मुगल-ए-आजम में इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया लेकिन इसके बाद दोनों स्क्रीन पर नजर नहीं आए और उनके ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में रही.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलीप कुमार ने मधुबाला के पिता को लेकर किसी मुद्दे पर गवाही दे दी थी. मधुबाला दिलीप कुमार से शादी करना चाहती थीं लेकिन शर्त थी कि वो उनके पिता से माफी मांगे लेकिन दिलीप कुमार ने ऐसा नहीं किया और जिद के आगे उनका प्यार खत्म हो गया.
साल 1959 में मधुबाला और किशोर कुमार के अफेयर की खबरें आईं और अगले साल दोनों ने शादी कर ली. किशोर कुमार से शादी के बाद से ही मधुबाला को सेहत संबंधित परेशानियां हुईं. हिंदुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, मधुबाला को बचपन से दिल में छेद था.
मधुबाला के दिल में छेद का इलाज चलता था लेकिन साल 1960 के बाद से उन्हें फेफड़ों में परेशानी होने लगी. इसके इलाज के लिए किशोर कुमार के साथ मधुबाला लंदन भी गईं. वापस आने के बाद मधुबाला ने फिल्में करना बंद कर दिया था. किशोर कुमार ने उनके लिए मुंबई में बंगला खरीदा जहां उनकी देखरेख के लिए नर्स और ड्राइवर भी रख दिया.
किशोर कुमार अपने काम में व्यस्त रहने लगे और इधर मधुबाला बीमारी से लड़ते हुए अकेली पड़ गईं. बताया जाता है कि आखिरी दिनों में मधुबाला को बीमारी ने बुरी तरह जकड़ लिया था. फेफड़ों में इंफेक्शन होने के कारण उनके नाक और मुंह से ज्यादा ब्लड निकलता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 8 सालों तक वे बिस्तर पर रहीं.
मधुबाला अपने आखिरी दिनों में काफी अकेली हो गई थीं, किशोर कुमार भी उनके साथ समय नहीं बिताते थे. लगभग 8 साल की बीमारी को झेलते हुए 23 फरवरी 1969 को हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मधुबाला के निधन के समय उनकी उम्र मात्र 36 साल थी.
मधुबाला का नाम हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रियों की लिस्ट में हमेशा के लिए शामिल हो गया. वैलेंटाइन डे के दिन जन्मी इस एक्ट्रेस को चाहने वाले काफी थे लेकिन उन्हें अपना सच्चा प्यार कभी नहीं मिल पाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -