माधुरी दीक्षित के दीवाने थे बॉलीवुड के ये सुपरस्टार, नहीं बनी बात, बाद में की डॉक्टर से शादी, जानें कौन थे वो एक्टर्स
15 मई 1967 को मुंबई में एक मराठी परिवार में माधुरी दीक्षित का जन्म हुआ. माधुरी दीक्षित की दो बहनें और एक भाई है. माधुरी दीक्षित ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में आई फिल्म अबोध से की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाधुरी ने इसके बाद कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें पहचान फिल्म दयावान (1988) से मिली. इस फिल्म में उनके अपोजिट विनोद खन्ना रहे और इस फिल्म के कुछ सीन काफी विवादित रहे. इसके अगले साल माधुरी की फिल्म तेजाब (1989) आई जिसमें उनके अपोजिट अनिल कपूर नजर आए.
फिल्म तेजाब सुपरहिट रही और इसका गाना 'एक दो तीन' काफी फेमस हुआ. माधुरी दीक्षित को इंडस्ट्री में खास पहचान मिली और इसके बाद उन्होंने 'दिल', 'साजन', 'बेटा', 'किशन कन्हैया', 'हम आपके हैं कौन', 'खलनायक', 'थानेदार', 'कोयला', 'दिल तो पागल है' और 'देवदास' जैसी बैक टू बैक फिल्में सुपरहिट आईं.
साल 1999 में माधुरी ने डॉ श्रीराम नेने के साथ शादी की और अमेरिका सैटल हो गईं. हालांकि, इन सालों में माधुरी ने एक-दो फिल्में कीं लेकिन पूरी तरह से वापसी साल 2007 में की जब उनकी फिल्म आजा नचले आई थी. वापसी के बाद माधुरी की फिल्में खास नहीं चलीं और माधुरी टीवी शोज में बतौर जज नजर आईं.
90's में उनका नाम संजय दत्त से काफी लंबे समय तक जुड़ा और माधुरी ने उनके साथ तीन फिल्में 'साजन', 'खलनायक' और 'थानेदार' की और तीनों सुपरहिट रही. हालांकि, बाद में ये सब बातें अफवाहों में रहीं और खत्म हो गईं. बाद में साल 2019 में आई फिल्म कलंक में माधुरी और संजय दत्त साथ नजर आए थे.
माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर के साथ भी 'बेटा', 'राम लखन', 'परिंदा', 'तेजाब' और 'किशन कन्हैया' जैसी फिल्में कीं. जब माधुरी ने शादी की तो सारी अफवाहें खत्म हो गईं. सा 2019 में माधुरी ने अनिल कपूर के साथ फिल्म टोटल धमाल में वापसी की थी.
जानकारी के मुताबिक, माधुरी दीक्षित के अफेयर के चर्चे क्रिकेटर अजय जडेजा के साथ भी रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस ने कभी किसी अफेयर या लिंकअप के बारे में मीडिया के सामने नहीं बोला. माधुरी ने अपनी लाइफ में सिर्फ एक ही इंसान के साथ प्यार को कबूल किया और वो उनके पति हैं.
माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने अच्छी मैरिड लाइफ जी रहे हैं और खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. माधुरी और श्रीराम नेने के दो बेटे हैं. माधुरी की एक हैप्पी मैरिड लाइफ और हैप्पी फैमिली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -