Madhuri Dixit House: 48 करोड़ के लग्जरी घर में रहती हैं माधुरी दीक्षित, समंदर का व्यू और सुपर पार्किंग स्पेस जैसी सुविधाएं मौजूद
शादी के बाद अमेरिका शिफ्ट होने के लंबे वक्त बाद माधुरी ने एक बार फिर बॉलीवुड का रुख किया है और वो काफी वक्त से मुंबई में ही हैं. वहीं कुछ वक्त पहले ‘धक-धक’ गर्ल ने मुंबई में एक महंगा घर खरीदा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल माधुरी दीक्षित मुंबई में अभी तक किराये के घर में रह रही थीं. हालांकि माधुरी के पास हरियाणा में एक शानदार कोठी थी लेकिन अब उन्होंने उस कोठी को बेच दिया है और मुंबई के पॉश इलाके में 48 करोड़ रुपये का एक लग्जरी घर खरीदा है.
माधुरी दीक्षित और पति श्रीराम नेने ने ये घर मुंबई के वर्ली इलाके में सुपर प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट इंडियाबुल्स ब्लू में लिया है.
इस घर की खास बात ये है कि ये एक सिर्फ प्रीमियम लग्जरी हाउस ही नहीं है बल्कि इस घर से सी व्यू यानी समंदर का नजारा भी लिया जा सकता है.
माधुरी दीक्षित की घर की डील 90 हजार रुपये प्रति स्क्वायर फुट के हिसाब से करीब 48 करोड़ रुपये में पूरी हुई. माधुरी के घर की इस डील को पिछले साल की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डील भी कहा जा रहा है.
वहीं जिस इलाके में ये घर लिया गया है वो ना सिर्फ प्रीमियम और पॉश घरों के लिए जाना जाता है बल्कि इस सोसायटी मे हर सुख सुविधा मौजूद हैं.
माधुरी का घर बिल्डिंग के 53वें फ्लोर पर है और घर के साथ ही 7 कारों के लिए पार्किंग स्पेस भी मिलता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -