बिलकुल रोमांटिक नहीं हैं Madhuri Dixit के हसबैंड? जब एक्ट्रेस की जुबान पर आई थी दिल की बात!
माधुरी दीक्षत बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन हैं. वहीं बेहद रोमांटिक भी हैं. जब उनकी नई नई शादी हुई थी तब उन्होंने अपने पति को लेकर काफी फैंटेसी की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाधुरी ने एक बार अपनी एक फैंटेसी के बारे में खुद जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि उस दिन उन्होंने काफी मेहनत और तैयारी के साथ पति को रिझाने की कोशिश की थी.
लेकिन उस दिन माधुरी को पता चला कि उनके पति तो बिलकुल भी रोमांटिक नहीं हैं. माधुरी ने एक इंटरव्यू में बताया था- मैं नई नई थी, तो फिल्मों में जैसे दिखाते हैं पायल पहन कर हिरोइन छम छम करती आती है और हीरो उसे देख कर कहता है ओह लड़की, सुंदर लड़की. तो मैंने भी कुछ ऐसा ही किया.
माधुरी ने बताया था- 'मैं भी पायल पहन कर तैयार होकर आई, वो कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहे थे. मैं उन्हें सुनाने के लिए कभी इधर से उधर छमछम भागूं तो कभी दूसरी तरफ तरफ से फिर छमछम इधर आऊं, सोचा अभी तो नोटिस करेंगे.'
तभी उन्होंने जोर से रिएक्ट किया- क्या है ये इतना शोर क्यों हो रहा है...? ये सुनकर मैं सन्न रह गई.
माधुरी ने बताया- तब मैं समझ गई ये बिलकुल रोमांटिक नहीं हैं. बता दें, माधुरी और श्रीराम नेने की शादी को 25 साल बीत गए हैं.
श्रीराम और माधुरी का बेहद लविंग कपल है. उनके दो बेटे भी हैं- अरिन नेने और रेयान नेने
माधुरी अब अपने हसबैंड के साथ अपनी प्रोफाइल पर ढेरों तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं. इससे पहले वह बताती थीं कि उनके हसबैंड काफी शर्मीले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -