एक्सप्लोरर
Madhuri Dixit ने रीक्रिएट किया 'हम आपके है कौन' का आइकॉनिक लुक, पर्पल साड़ी में 'निशा' को देख दीवाने हुए फैंस
Madhuri Dixit Pics: माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' के जज की कुर्सी संभालती हुई नजर आ रही हैं. इन सबके बीच शो के सेट से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
![Madhuri Dixit Pics: माधुरी दीक्षित इन दिनों डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने 4' के जज की कुर्सी संभालती हुई नजर आ रही हैं. इन सबके बीच शो के सेट से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/28a3b56584433523964153f256ed75e71709013175103209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
56 साल की माधुरी ने अपनी आइकॉनिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के 30 साल बाद एक बार फिर 'दीदी तेरा देवर दीवाना’ के अपने आइकनिक लुक को रिक्रिएट किया है. एक्ट्रेस अपने एक डांस रियलिटी शो के सेट पर 'निशा' के लुक में नजर आईं.
1/7
![सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे और अनुपम खेर स्टारर रोमांटिक फैमिली ड्रामा और आइकॉनिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं अब इस फिल्म के 30 साल बाद, माधुरी दीक्षित नेने ने एक बार फिल्म के अपने पर्पल साड़ी वाले आइकॉनिक लुक को दोबारा रिक्रिएट कर एक फ्लैशबैक मोमेंट दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/b89c4cc90e26a826ef04a7adfea8c40dcc8dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान, माधुरी दीक्षित, रेणुका शहाणे और अनुपम खेर स्टारर रोमांटिक फैमिली ड्रामा और आइकॉनिक फिल्म 'हम आपके हैं कौन' ब्लॉकबस्टर रही थी. वहीं अब इस फिल्म के 30 साल बाद, माधुरी दीक्षित नेने ने एक बार फिल्म के अपने पर्पल साड़ी वाले आइकॉनिक लुक को दोबारा रिक्रिएट कर एक फ्लैशबैक मोमेंट दिया है.
2/7
![माधुरी दीक्षित सोमवार को डांस रियलिटी शो के सेट पर 'हम आपके हैं कौन' के अपने आइकॉनिक ‘निशा’ के लुक में पहुंची थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b10151.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी दीक्षित सोमवार को डांस रियलिटी शो के सेट पर 'हम आपके हैं कौन' के अपने आइकॉनिक ‘निशा’ के लुक में पहुंची थीं.
3/7
![56 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित आज भी 30 साल पहले आई फिल्म ‘हम आपके है कौन’ की ‘निशा’ ही लग रही थीं. बता दें कि फिल्म के एक सॉन्ग ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ में एक्ट्रेस ने पर्पल साड़ी रहनी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd945f06.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
56 साल की उम्र में माधुरी दीक्षित आज भी 30 साल पहले आई फिल्म ‘हम आपके है कौन’ की ‘निशा’ ही लग रही थीं. बता दें कि फिल्म के एक सॉन्ग ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ में एक्ट्रेस ने पर्पल साड़ी रहनी थी.
4/7
![‘हम आपके हैं कौन’ के 30 साल बाद भी माधुरी ने सेम वही फिल्म की निशा वाला लुक कैरी किया था. एक्ट्रेस की पर्पल साड़ी पर गोल्डन जरी का भारी काम किया हुआ था जिस पर एम्बेलिश्ड बॉर्डर था. एक्ट्रेस ने इसके साथ एक डायमेंड और पन्ना का नेकलेस, पर्पल चूड़ियां, एमरेल्ड रिंग्स और एक मांग टीका के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef4a7c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘हम आपके हैं कौन’ के 30 साल बाद भी माधुरी ने सेम वही फिल्म की निशा वाला लुक कैरी किया था. एक्ट्रेस की पर्पल साड़ी पर गोल्डन जरी का भारी काम किया हुआ था जिस पर एम्बेलिश्ड बॉर्डर था. एक्ट्रेस ने इसके साथ एक डायमेंड और पन्ना का नेकलेस, पर्पल चूड़ियां, एमरेल्ड रिंग्स और एक मांग टीका के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.
5/7
![माधुरी दीक्षित ने बिल्कुल वैसा ही हेयर स्टाइल भी बनाया था. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उनके आइकॉनिक ‘निशा’ लुक के दीवाने हो रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/032b2cc936860b03048302d991c3498fa9f99.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी दीक्षित ने बिल्कुल वैसा ही हेयर स्टाइल भी बनाया था. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उनके आइकॉनिक ‘निशा’ लुक के दीवाने हो रहे हैं.
6/7
![माधुरी ने भी इस दौरान पैप्स के लिए जमकर पोज दिए और अपनी तस्वीरें क्लिक कराईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/18e2999891374a475d0687ca9f989d83f96bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी ने भी इस दौरान पैप्स के लिए जमकर पोज दिए और अपनी तस्वीरें क्लिक कराईं.
7/7
![माधुरी ने अपने इस लुक से एक बार फिर हम आपके हैं कौन की याद ताजा कर दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56603bf8b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी ने अपने इस लुक से एक बार फिर हम आपके हैं कौन की याद ताजा कर दी है.
Published at : 27 Feb 2024 11:40 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion