जब शूटिंग के दौरान नीले पड़ गए थे माधुरी दीक्षित के होंठ, 2 डिग्री ठंड में शूट किया था ये गाना, जानें दिलचस्प किस्सा
माधुरी दीक्षित की दमदार एक्टिंग के साथ ही उनका उम्दा डांस भी उनके करियर के इतने सफल होने का कारण रहा है. माधुरी बेहतरीन डांसिंग स्टार्स में शुमार रही हैं. एक फिल्म के लिए तो उन्होंने बर्फीले पहाड़ों में बेहद मुश्किल भरे माहौल में एक गाना शूट किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म पुकार का गाना ‘किस्मत से तुम’ को बर्फीले पहाड़ों में शूट किया जाना था. इस फिल्म के लिए माधुरी बेहद खराब मौसम में फिल्म के मुताबिक कॉस्ट्यूम में पहाड़ों में शूट किया था. इस शूटिंग के दौरान माधुरी का हाल बेहद बुरा हो गया था और वो ठंड की वजह से बुरी तरह से कांपने लगी थीं.
इस किस्से का खुलासा खुद माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. माधुरी ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान बताया था कि अनिल कपूर को टीशर्ट में और मुझे शिफॉन की साड़ी में ये सीन शूट करने थे. पहले दिन तो बेहद ठंड की वजह से हम शूटिंग ही नहीं कर पाए थे.
माधुरी ने बताया कि फिल्म की कोरियोग्राफर शूटिंग के दौरान उनसे गाने को सिंक करने के लिए बोल रही थीं लेकिन मेरे तो होठ ही जम गए थे. मेरे होठ हिल भी नहीं पा रहे थे. दरअसल हम एक बर्फीले ग्लेशियर के ऊपर ये सीन शूट कर रहे थे जहां बेहद ज्यादा ठंड थी.
माधुरी इस वाकये को लेकर बताती हैं कि फराह खान लगातार सभी से कह रही थी कि गाना गाओ लेकिन ठंड की वजह से मेरे होठ हिल भी नहीं पा रहे थे. इतने में शाम हो चुकी थी और टेंप्रेचर और ज्यादा कम हो चुका था.
माधुरी ने बताया कि उस दिन मेरी हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि मेरे होठ पूरी तरह से नीले पड़ चुके थे और मैं ठंड से कांप रही थी. सेट्स पर एक डॉक्टर भी था और उसने प्रीकॉशन लेते हुए शूट कैंसिल भी करवा दिया था.
इसके बाद की शूटिंग को लेकर माधुरी ने बताया कि इसके बाद शूट पर मेरे लिए हमेशा एक आदमी चादर लेकर तैयार रहता था. जैसे ही टेक खत्म होता वो दौड़कर मेरे पास आता और मुझे वो चादर ओढ़ा देता था ताकि कुछ गर्मी मिल सके.
माधुरी और अनिल की जोड़ी एक वक्त में सुपरहिट मानी जाती थी. दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में दी हैं. दोनों की फिल्में पुकार, राम लखन, किशन कन्हैया और तेजाब को काफी पसंद किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -