जूही चावला से पहले माधुरी दीक्षित को ऑफर हुई थी शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म, जानें फिर क्यों की रिजेक्ट
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड के वो हसीना हैं. जिन्होंने अपनी एक्टिंग के साथ बेहतरीन डांस से भी दर्शकों का खूब दिल लूटा है. एक्ट्रेस 57 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपनी अदाओं से सभी को घायल किए रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाधुरी दीक्षित ने शाहरुख खान के साथ कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों की जोड़ी पहली बार फिल्म ‘अंजाम’ में नजर आई थी. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
इस फिल्म की सफलता के बाद दोनों एक बार फिर ‘डर’ में साथ काम करने वाले थे. जूही चावला से पहले ये फिल्म माधुरी दीक्षित को ही ऑफर हुई थी.
इसका खुलासा खुद माधुरी ने रिट्ज मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने बताया कि मुझे वो फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन मैंने रिजेक्ट कर दी.
माधुरी ने कहा कि, ‘क्योंकि मैं शाहरुख खान के साथ उससे पहले ‘अंजाम’ कर चुकी थी. उसकी कहानी भी ‘डर’ से मिलती-जुलती ही थी. ऐसे में मुझे लगा कि जैसे वो सारे किरदार उठाकर इसमें डाल दिए गए हैं.’
एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मुझे ‘डर’ फिल्म की कहानी में कुछ भी नया नहीं लग रहा था. इसलिए मैंने इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.’
बता दें कि ‘डर’ फिल्म साल 1993 में रिलीज हुई थी. जिसमें शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे.
इस फिल्म ने शाहरुख खान के करियर को बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था. आगे चलकर भी एक्टर किंग ऑफ रोमांस भी कहलाए. आज एक्टर अपने एक्शन अवतार के लिए भी जाने जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -