एक्सप्लोरर
Maha Shivratri 2024 Special: ‘बाहुबली’ से लेकर ‘केदारनाथ’ तक...वो फिल्में जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई महादेव की शक्ति
Maha Shivratri 2024 Special: अगर आप महादेव के भक्त हैं. तो इस रिपोर्ट में हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. जिसमें आपको महादेव की शक्ति देखने को मिलेगी.

आज महाशिवरात्रि का दिन है और हर आम और खास भोले की भक्ति में चूर है. महादेव के मंदिरों में लंबी कतारें दिखीं और हर कोई भोलेनाथ से अपनी मनोकामना पूरी करने की अर्जी लगाता दिखा. भोलेनाथ की अपारभक्ति और श्रद्धालुओं की श्रद्धा ही है कि बहुत सी फिल्मों में भगवान शिव शंकर की शक्ति और भक्ति सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिली. आज ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में आपको बताएंगे जिसमें दर्शकों ने भोले के चमत्कार दिखे.
1/6

शिवाय: शिव के भक्तों के लिए अजय देवगन की फिल्म शिवाय एक मस्ट वॉच ही कही जा सकती है. इस फिल्म में अजय देवगन के किरदार को प्रभु भोलेनाथ से अनोखा कनेक्ट दिखाया गया है. फिल्म में अजय ने शिवाय का किरदार निभाया है, जो कि एक क्लाइंबर होता है. फिल्म का गाना 'बोलो हर हर' शिवभक्तों के लिए आज भी खास है.
2/6

बाहुबली : फिल्म के पहले पार्ट में एक्टर प्रभास ने शिवा नाम के एक ऐसे युवक का किरदार निभाया है जो ना सिर्फ बेहद बलशाली होता है बल्कि भगवान शिव का बड़ा भक्त होता है. फिल्म में प्रभास का अपने कंधे पर विशाल शिवलिंग को उठाकर झरने से बाहर आने का सीन आज भी दर्शकों का फेवरेट है. इस फिल्म का एक गाना 'कौन है वो' भी शिवभक्ति पर ही आधारित है.
3/6

केदारनाथ: अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ को दर्शकों ने अच्छा खासा पसंद किया था. इस फिल्म में उत्तराखंड में साल 2013 में आई त्रासदी को बैकग्राउंड में रखा गया है.
4/6

इस फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य किरदार निभाए थे. फिल्म का गाना 'नमो-नमो शंकरा' बेहद ज्यादा पसंद किया जाता है.
5/6

ब्रह्मास्त्र - पार्ट वन शिवा: रणबीर कपूर की इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा और फिल्म बंपर हिट भी साबित हुई थी. इस फिल्म में दैवीय शक्तियों और बुराई के बीच की लड़ाई को दिखाया गया है और फिल्म में रणबीर के किरदार का भगवान शिव से कनेक्ट हर किसी को प्रभावित करता है.
6/6

सैटेलाइट शंकर: इस फिल्म में एक फौजी की जिंदगी के उन पहलुओं को दिखाया गया है जो प्रभु शिवशंकर से मेल खाते हैं. शंकर नाम के इस फौजी का किरदार फिल्म में सूरज पंचौली ने निभाया है. इस फिल्म के फौजी किरदार का भोलेनाथ से अनोखा कनेक्शन दिखाया गया है.
Published at : 08 Mar 2024 08:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
राजस्थान
ओटीटी
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion