एक्सप्लोरर
पीली धोती, गले में रुद्राक्ष की माला... मिलिंद सोमन ने पत्नी संग लगाई आस्था की डुबकी, महाकुंभ से सामने आईं तस्वीरें
Milind Soman At Mahakumbh: 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई है और ऐसे में देश-विदेश से लोग मेले में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु यहां आकर संग में स्नान कर रहे हैं. ऐसे में फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं हैं.
![Milind Soman At Mahakumbh: 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई है और ऐसे में देश-विदेश से लोग मेले में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु यहां आकर संग में स्नान कर रहे हैं. ऐसे में फिल्मी सितारे भी पीछे नहीं हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/b9564bd24284c492b64b42e5ecd5dd981738166077636646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर मिलिंद सोमन ने भी महाकुंभ मेले में जाकर आस्था की डुबकी लगाई है. वे अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
1/7
![महाकुंभ पहुंचे मिलिंद सोमन पीले रंग की धोती पहने, गले में रुद्राक्ष की माला पहने और हाथ में कलश लिए दिखाई दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/834dc0a9a51f85b827d58b7c36f5f7414293e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाकुंभ पहुंचे मिलिंद सोमन पीले रंग की धोती पहने, गले में रुद्राक्ष की माला पहने और हाथ में कलश लिए दिखाई दिए.
2/7
![वहीं उनकी पत्नी अंकिता कुंवर रेड कलर के प्रिंटेड सूट में सिंपल लुक में दिखीं. उन्होंने अपना सिर लाल रंग के दुपट्टे से ढका हुआ था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/9c21ca94689ae89296f0bceff389e446f38fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं उनकी पत्नी अंकिता कुंवर रेड कलर के प्रिंटेड सूट में सिंपल लुक में दिखीं. उन्होंने अपना सिर लाल रंग के दुपट्टे से ढका हुआ था.
3/7
![माथे पर लाल तिलक और चंदन लगाए अंकिता कैमरे को पोज करती नजर आईं. इस दौरान उनके हाथ में भी कलश दिखाई दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/6dfb77356904a2c382360b24ad2acf6d3edac.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माथे पर लाल तिलक और चंदन लगाए अंकिता कैमरे को पोज करती नजर आईं. इस दौरान उनके हाथ में भी कलश दिखाई दिया.
4/7
![महाकुंभ पहुंचे मिलिंद और अंकिता ने संगम में डुबकी भी लगाई. दोनों ने वहां पूजा-अर्चना की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/e5647417938685568de3009f9bb89f6af07e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महाकुंभ पहुंचे मिलिंद और अंकिता ने संगम में डुबकी भी लगाई. दोनों ने वहां पूजा-अर्चना की.
5/7
![कपल ने हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम किया. अंकिता ने ये खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और एक भक्ति से भरपूर कैप्शन लिखा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/dace4851b56155d3cbbc53e39aea83507d122.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कपल ने हाथ जोड़कर भगवान को प्रणाम किया. अंकिता ने ये खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और एक भक्ति से भरपूर कैप्शन लिखा है.
6/7
![अंकिता ने लिखा- 'ये बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि इस समय मेरा दिल कितना भरा हुआ है. महाकुंभ में आने का मौका मिलना और वो भी मौनी अमावस्या के शुभ मुहूर्त पर मेरी समझ से परे है.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/18ad663c523f761ff39e895a6b8de078b4774.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंकिता ने लिखा- 'ये बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि इस समय मेरा दिल कितना भरा हुआ है. महाकुंभ में आने का मौका मिलना और वो भी मौनी अमावस्या के शुभ मुहूर्त पर मेरी समझ से परे है.'
7/7
![अंकिता ने आगे लिखा- 'ये वो पल हैं जो आपको हमारे बेहद महत्वहीन अस्तित्व की अहमियत का एहसास कराते हैं. मेरी संवेदना उन लोगों के लिए है जिन्होंने कल रात अपने प्रियजनों को खो दिया. हम सभी को हमारी प्रार्थनाओं से शांति मिले. हर हर महादेव.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/1c918cc932a7ed3c3c67d3979c56f08d95f63.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंकिता ने आगे लिखा- 'ये वो पल हैं जो आपको हमारे बेहद महत्वहीन अस्तित्व की अहमियत का एहसास कराते हैं. मेरी संवेदना उन लोगों के लिए है जिन्होंने कल रात अपने प्रियजनों को खो दिया. हम सभी को हमारी प्रार्थनाओं से शांति मिले. हर हर महादेव.'
Published at : 29 Jan 2025 09:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)